menu-icon
India Daily

मां बनने के बाद कियारा आडवाणी 'कमल और मीना' से कर रहीं कमबैक! निभाएंगी मीना कुमारी का रोल?

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में मां बनी हैं. अब कहा जा रहा है कि मां बनने के बाद एक्ट्रेस जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आएंगी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kiara Advani Film
Courtesy: imdb

बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी नई जिंदगी का लुत्फ ले रही हैं. जुलाई में पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी बेटी का स्वागत हुआ था, जिसके बाद वो मैटरनिटी ब्रेक पर हैं. लेकिन अब एक नई फिल्म से उनकी कमबैक की खबरें आ रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा की अपकमिंग मूवी 'कमल और मीना' साइन कर ली है. इसमें वो लेजेंडरी एक्ट्रेस मीना कुमारी का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म कियारा आडवाणी के लिए मां बनने के बाद पहला प्रोजेक्ट होगा, जो फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है.

मां बनने के बाद कियारा आडवाणी 'कमल और मीना' से कर रहीं कमबैक!

सोर्स ने बताया कि कई महीनों से इस रोल के लिए बातें चल रही थीं. सोर्स कहता है, 'डायरेक्टर को कियारा आडवाणी में वो पुरानी बॉलीवुड वाली ग्रेस और इमोशनल डेप्थ दिखी, जो मीना कुमारी की जिंदगी को सच्चाई से पेश करने के लिए परफेक्ट है.' कियारा आडवाणी का स्टाइल और एक्टिंग स्किल्स इस पीरियड ड्रामा के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं. 

शूटिंग 2026 की पहली छमाही में शुरू होने की उम्मीद

फिल्म 1950 से 1970 के दौर को रीक्रिएट करेगी, जिसमें 'पाकीजा' मूवी के अनरीलीज्ड गाने भी शामिल होंगे. शूटिंग 2026 की पहली छमाही में शुरू होने की उम्मीद है और रिलीज भी उसी साल प्लान की गई है. 'कमल और मीना' असल जिंदगी पर बेस्ड है. यह मशहूर डायरेक्टर कमल अमरोही और उनकी पत्नी, ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की अनोखी लव स्टोरी दिखाएगी. 

मीना कुमारी ने 'बाइजू बावरा', 'परीनिता', 'साहिब बीबी और गुलाम', 'काजल' जैसी आइकॉनिक फिल्मों से दिल जीता था. वो चार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीत चुकी थीं, लेकिन उनकी जिंदगी में प्यार, दर्द और अलगाव की कहानी ने उन्हें अमर बना दिया. कमल अमरोही से उनका सीक्रेट मैरिज 1952 में हुआ था, लेकिन रिश्ता मुश्किलों भरा रहा. फिल्म में 500 से ज्यादा हैंडरिटन लेटर्स और पर्सनल जर्नल्स का इस्तेमाल होगा, जो उनकी रिलेशनशिप की गहराई दिखाएंगे.