'टॉक्सिक' में यश संग कार में दिए इंटिमेट सीन, कौन हैं ये हसीना?
कार के अंदर वाले सीन ने मचाई तबाही
टीजर में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है कार के अंदर वाला इंटिमेट सीन.
यश के साथ किया रोमांस
जहां यश इस खूबसूरत विदेशी एक्ट्रेस के साथ काफी क्लोज और बोल्ड मोमेंट शेयर करते दिखे.
सोशल मीडिया पर जानने के लिए उतावले हुए लोग
इस सीन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जहां फैंस लगातार एक्ट्रेस का नाम पूछ रहे हैं.
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं नताली
ये रहस्यमयी हसीना कोई और नहीं, बल्कि हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नताली बर्न हैं.
कूट-कूटकर भरा है टैलेंट
यूक्रेन में जन्मीं नताली यूक्रेनी-अमेरिकन एक्ट्रेस, मॉडल, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर और मार्शल आर्टिस्ट हैं.
एक से बढ़कर एक दिए रोमांटिक सीन
टीजर में नताली बर्न ने यश के साथ एक से बढ़कर एक इंटिमेट सीन दिए है.
फैंस हुए कायल
नताली बर्न की खूबसूरती के भी लोग कायल हो गए हैं.
फिल्म में होगा जबरदस्त धमाका
टीजर में तो नताली बर्न ने धमाका मचा दिया है. अब देखना होगा कि फिल्म में उनका क्या किरदार रहता है.