मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त ने 9 जनवरी 2026 को नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए. यह दिन उनके लिए खास रहा क्योंकि इसी दिन उनकी फिल्म 'द राजा साब' थिएटर्स में रिलीज हुई. संजय दत्त ने मंदिर में स्पेशल पूजा-अर्चना की, जहां उन्होंने शिवलिंग और भैरव के दर्शन किए. मंदिर परिसर से निकलते समय संजय दत्त को कड़ी सुरक्षा के बीच भक्तों की भारी भीड़ ने घेर लिया. सफेद सादे लिबास में नजर आए 66 साल के संजय दत्त ने प्रेयर माला और पारंपरिक अंगवस्त्र पहना हुआ था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज और फोटोज में दिख रहा है कि फैंस उनसे एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे. मंदिर से बाहर निकलते वक्त भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सिक्योरिटी को उन्हें सुरक्षित निकालना पड़ा. मंदिर में प्रवेश से पहले संजय दत्त ने कहा, "मुझे नेपाल और नेपाली लोगों से बहुत प्यार है." नेपाल टूरिज्म बोर्ड के सीईओ दीपक राज जोशी ने उन्हें वेलकम किया और कहा कि भारतीय सेलिब्रिटीज के ऐसे विजिट नेपाल को टूरिज्म के लिए प्रमोट करने में बड़ी मदद करते हैं.
Sanjay Dutt at Pashupatinath Temple in Nepal..#PashupatinathTemple #SanjayDutt pic.twitter.com/0JOziG0FWY
— Akshay Kadam (@AkshayKadam0620) January 9, 2026
भारत नेपाल का सबसे बड़ा टूरिज्म मार्केट है और ऐसे विजिट कनेक्शन को और मजबूत बनाते हैं. संजय दत्त गुरुवार शाम को काठमांडू पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक कैसीनो के उद्घाटन में हिस्सा लिया. यह छोटा दौरा टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से था. दोस्त अभिनेता राहुल मित्रा के साथ उन्होंने लोकल हिमालयन खाने जैसे दाल भात, डंपलिंग और अन्य डिशेज का भी मजा लिया. कई सालों से संजय दत्त पशुपतिनाथ मंदिर आने की इच्छा रखते थे, लेकिन पिछले साल सितंबर में राजनीतिक अशांति के कारण प्लान टल गया था.
इस बीच उनकी फिल्म 'द राजा साब' आज थिएटर्स में रिलीज हुई है. प्रभास के साथ इस हॉरर-कॉमेडी में संजय दत्त एक खतरनाक और मैनिपुलेटिव हिप्नोटिस्ट का रोल निभा रहे हैं. प्रभास ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि संजय सर की स्क्रीन प्रेजेंस इतनी दमदार है कि क्लोज-अप में वे पूरी स्क्रीन कब्जा ले लेते हैं. फिल्म में बोमन इरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी हैं. यह दौरा संजय दत्त के लिए स्पिरिचुअल और प्रोफेशनल दोनों तरह से यादगार रहा. एक तरफ आशीर्वाद लिया, दूसरी तरफ नई फिल्म के साथ फैंस को गिफ्ट दिया.