छावा से धुरंधर तक, साल 2025 में इन फिल्मों ने गाड़े बॉक्स ऑफिस पर झंडे
Babli Rautela
2025/12/22 13:57:16 IST
छावा
विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभाकर इतिहास को जीवंत किया. लक्ष्मण उतेकर की इस पीरियड ड्रामा ने 808 करोड़ के करीब कमाई की और साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी.
Credit: Social Mediaमहावतार नरसिम्हा
भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार की मिथोलॉजिकल कहानी ने दर्शकों को प्रभावित किया. मल्टी-पार्ट सीरीज की शुरुआत वाली यह फिल्म 300-325 करोड़ कमा कर हिट रही.
Credit: Social Mediaरेड 2
अजय देवगन की इनकम टैक्स रेड वाली सीरीज की दूसरी फिल्म में भ्रष्टाचार पर तीखा वार किया गया. एक्शन और ड्रामा का मिश्रण 206 करोड़ कमा कर सफल रहा.
Credit: Social Mediaधुरंधर
रणवीर सिंह की जासूसी थ्रिलर ने साल के अंत में धमाका किया. पाकिस्तानी गैंगस्टर की दुनिया में घुसपैठ की कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा. अभी चल रही फिल्म ने 790 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और टॉप पर काबिज है.
Credit: Social Mediaसैयारा
मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा में अहान पांडे और अनीता पड्डा की केमिस्ट्री और अल्जाइमर की इमोशनल स्टोरी ने दिल जीत लिया. मध्यम बजट की यह फिल्म 570 करोड़ से ज्यादा कमा कर सरप्राइज हिट साबित हुई.
Credit: Social Mediaसितारे जमीन पर
आमिर खान प्रोडक्शन की इस फिल्म में न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों की टीम को कोचिंग की इमोशनल जर्नी दिखाई गई. सोशल मैसेज वाली स्टोरी ने 260 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
Credit: Social Mediaहाउसफुल 5
अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रैंचाइजी की पांचवीं किस्त में क्रूज शिप पर मर्डर मिस्ट्री ने खूब हंसाया. स्टार स्टडेड कास्ट वाली फिल्म ने 280 करोड़ के करीब कमाई की.
Credit: Social Mediaथम्मा
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी में भेड़िया कैमियो ने मजा दोगुना किया. जंगल और वैम्पायर की अनोखी कहानी 190 करोड़ कमा कर एवरेज से ऊपर रही.
Credit: Social Mediaवॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी वाली स्पाई थ्रिलर में एक्शन और ट्विस्ट ने फैंस को रोमांचित किया. यश राज की इस फिल्म ने मिक्स्ड रिव्यू के बावजूद 360 करोड़ के आसपास कमाई की.
Credit: Social Media