menu-icon
India Daily

क्या विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक को डेट किया था? रूमर्स पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

तमन्ना ने पॉपुलर होने के नेगेटिव इफेक्ट के बारे में कहा, “यह बहुत अटपटा लगता है. जब कोई ताल्लुक ही नहीं होता और लोग जोड़ देते हैं. लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते."

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
क्या विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक को डेट किया था? रूमर्स पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?

आज की रात मजा हुस्न का...गाने से तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने एक बेहद पुराने राज का पर्दाफाश किया है. हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में तमन्ना ने उस बात का खुलासा किया जिसकी उनके फैंस लंबे समय से मांग कर रहे थे. इंटरव्यू में तमन्ना से क्रिकेटर विराट कोहली और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अब्दुल रज्जाक को डेट करने लेकर सवाल पूछा गया.

जब तम्मना से विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक को डेट करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया. तमन्ना ने कहा, 'मुझे बहुत बुरा लगता है क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक दिन के लिए मिली थी.' उन्होंने आगे बताया, “शूट के बाद मैंने न तो विराट से बात की और न ही उनसे दोबारा मुलाकात हुई.” दरअसल, 2010 के दशक में एक विज्ञापन शूट के दौरान उनकी और विराट की तस्वीर वायरल हो गई थी, जिसके बाद दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ी थीं. लेकिन तमन्ना ने साफ किया कि यह सिर्फ एक पेशेवर मुलाकात थी.

अब्दुल रज्जाक से शादी की उड़ी थी अफवाह

इसके अलावा, एक और अफवाह ने तमन्ना को हैरान कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से गुपचुप शादी कर ली है. तमन्ना ने हंसते हुए कहा, “मजाक-मजाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट वाकई मजेदार जगह है. हां, इंटरनेट के हिसाब से मैंने अब्दुल रज्जाक से कुछ समय के लिए शादी कर ली थी.” कैमरे की ओर हाथ जोड़कर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे माफ करें सर, आपके दो-तीन बच्चे हैं… मुझे आपकी जिंदगी के बारे में कुछ नहीं पता!” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह तस्वीर एक ज्वेलरी स्टोर के उद्घाटन की थी, जहां दोनों संयोगवश मौजूद थे.

फेमस होने के नेगेटिव इफेक्ट भी

तमन्ना ने पॉपुलर होने के नेगेटिव इफेक्ट के बारे में कहा, “यह बहुत अटपटा लगता है. जब कोई ताल्लुक ही नहीं होता और लोग जोड़ देते हैं. लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते. समय लगता है, फिर आप स्वीकार कर लेते हैं कि आप इसे नियंत्रित नहीं कर सकते. जिसे जैसा सोचना है, वह वैसा ही सोचेगा.” तमन्ना इन अफवाहों को हास्य और संयम के साथ लेती हैं.