Friendship Day पर Hina Khan का फैंस को खास तोहफा
Babli Rautela
03 Aug 2025
फ्रेंडशिप डे पर रॉकी का खास अंदाज
रॉकी जायसवाल ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर वाइफ हिना खान संग मस्ती भरी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.
कोरिया ट्रिप की तस्वीरें वायरल
ये फोटोज हिना की कोरिया ट्रिप के दौरान की हैं, जहां दोनों ने फनी पोज़ दिए.
प्रिंसेस लुक में दिखीं हिना
हिना खान व्हाइट और पिंक गाउन में किसी राजकुमारी की तरह नजर आईं, वहीं रॉकी कैजुअल लुक में दिखे.
कपल की केमिस्ट्री ने जीता दिल
फोटोज में कपल कभी फनी तो कभी रोमांटिक पोज देता दिखा, फैंस ने खूब तारीफें कीं.
रॉकी का प्यारा कैप्शन
रॉकी ने तस्वीरों के साथ लिखा, “वो रानी जिससे मैंने दोस्ती की... और जिंदगी भर का साथ पाया.'
सोशल मीडिया पर छाई जोड़ी
फैंस ने कमेंट कर कपल की केमिस्ट्री को बताया 'गोल्स' और तस्वीरों को खूब शेयर किया.
‘पति पत्नी और पंगा’
इन दिनों हिना अपने नए शो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह रॉकी संग स्क्रीन शेयर करेंगी.