menu-icon
India Daily

Surbhi Jyoti With Her Husband: शादी के बाद भी क्यों एक-दूसरे से अलग रहते हैं सुरभि ज्योति और सुमित सूरी, बताई हैरान करने वाली वजह

Surbhi Jyoti With Her Husband: सुरभि ज्योति और उनके पति सुमित सूरी ने शादी के बाद एक अनोखा फैसला लिया है. उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में शादी करने वाले इस जोड़े ने अपने घर में अलग-अलग कमरे रखने का फैसला लिया है. इसका मकसद एक-दूसरे को निजी स्पेस देना है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Surbhi Jyoti With Her Husband

Surbhi Jyoti With Her Husband: टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और उनके पति सुमित सूरी ने शादी के बाद एक अनोखा फैसला लिया है. 27 अक्टूबर 2024 को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में शादी करने वाले इस जोड़े ने अपने घर में अलग-अलग कमरे रखने का फैसला लिया है. इसका मकसद एक-दूसरे को निजी स्पेस देना है. सुरभि ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू अलग-अलग कमरों में रहने के बारे में खुलकर बात की.

सुरभि ने बताया कि वह और सुमित दोनों घर से काम करते हैं और खाली समय भी घर पर बिताना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, 'सुमित घर से काम करते हैं, मैं भी शूटिंग के दौरान घर पर रहती हूं हम बाहर जाने के लिए उत्सुक नहीं रहते. हमने आपसी सहमति से अलग कमरे रखे. हम दोनों ने ज्यादातर समय अकेले बिताया है, इसलिए यह फैसला लिया.' 

क्यों अलग अलग कमरों में रहते हैं सुरभि-सुमित

सुरभि ने हंसते हुए कहा, 'मेरी अपनी अलमारी, मेरा बाथरूम, मेरी जगह. कभी वह अपने कमरे में होता है, तो कभी मैं अपने में. फिर भी हम साथ हैं.' उन्होंने बताया कि यह फैसला दोनों की एक जैसी सोच के कारण लिया गया. सुरभि ने साफ किया की अलग कमरे का मतलब दूरी नहीं, बल्कि एक-दूसरे की निजता का सम्मान है. 

सुरभि और सुमित की प्रेम कहानी उनके म्यूजिक वीडियो ‘हांजी - द मैरिज मंत्रा’ के सेट पर शुरू हुई. इस वीडियो में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था. मई 2024 में सुरभि ने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से स्वीकार किया. उनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे जैसे ऋत्विक धनजानी, आशा नेगी, किश्वर मर्चेंट, सुयश राय और विशाल सिंह शामिल हुए.

सुरभि ज्योति का करियर

सुरभि ज्योति को ‘कुबूल है’ जैसे टीवी शो से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई. उनकी सादगी और अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता. सुमित सूरी भी मनोरंजन जगत से जुड़े हैं और कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं. इस जोड़े की जोड़ी ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह हिट है.