नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक ऐसा फैसला सुनाया जिसने सबको चौंका दिया. कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना समेत 3 कॉमेडियन को कोर्ट ने सजा की जगह एक नेक काम करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा कि ये कॉमेडियन्स अपने प्लेटफॉर्म पर खास कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसमें दिव्यांगजन (स्पेशली-एबल्ड लोग) अपनी प्रेरणादायक सफलता की कहानियां सुनाएंगे.
इन कार्यक्रमों से जो भी पैसा इकट्ठा होगा, वह दिव्यांगों के इलाज और सहायता के लिए इस्तेमाल होगा. चीफ जस्टिस बी.आर. गवई की बेंच ने कहा- 'हम उम्मीद करते हैं कि अगली सुनवाई से पहले ऐसे कुछ यादगार कार्यक्रम हो जाएंगे. यह आपके ऊपर सामाजिक बोझ है, कानूनी सजा नहीं. आप सभी समाज में अच्छी स्थिति में हैं. अगर आप इतने लोकप्रिय हो गए हैं, तो अपनी लोकप्रियता दूसरों के साथ बांटिए.'
यह पूरा विवाद समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड से शुरू हुआ था. इसमें कुछ मजाक ऐसे किए गए थे, जिन्हें दिव्यांगों और दुर्लभ बीमारियों से जूझ रहे लोगों का अपमान माना गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर भारी बवाल मचा. क्योर एसएमए फाउंडेशन नाम की संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. पहले मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन्स को तलब किया, फिर मामला सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया.
कोर्ट ने साफ कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी बहुत जरूरी है, लेकिन उसकी भी एक सीमा होती है. मजाक के नाम पर किसी कमजोर वर्ग को ठेस पहुंचाना स्वीकार नहीं किया जाएगा. साथ ही कोर्ट ने यह भी माना कि इन कॉमेडियन्स को जेल भेजने या भारी जुर्माना करने से बेहतर है कि वे समाज के लिए कुछ सकारात्मक करें.
The Supreme Court has directed Comedian and YouTuber Samay Raina and three other comedians to invite specially-abled persons with success stories to shows held on their platforms, to generate and raise funds for the timely and effective treatment of persons with disabilities.…
— ANI (@ANI) November 27, 2025
समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष सोलंकी और एक अन्य कॉमेडियन को अब जल्द ही ऐसे खास शो करने होंगे. इन शोज में दिव्यांग कलाकार, खिलाड़ी, उद्यमी या कोई भी सफल दिव्यांग व्यक्ति अपनी कहानी सुनाएगा. दर्शक ऑनलाइन या लाइव टिकट खरीदकर इन कार्यक्रमों का हिस्सा बन सकेंगे और पूरा पैसा दिव्यांगों की मदद के लिए जाएगा. समय रैना ने पहले ही माफी मांग ली थी और उनका शो यूट्यूब से हटा दिया गया था.