मुंबई: तारा सुतारिया और वीर पहारिया के रिश्ते को लेकर बीते कुछ हफ्तों से लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर चर्चाओं के बीच तारा आखिरकार पब्लिक में नजर आईं. ब्रेकअप की खबरों के बाद यह उनका पहला अपीयरेंस माना जा रहा है. तारा को शुक्रवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जहां वह बेहद सादे और कैजुअल अंदाज में नजर आईं.
मुंबई एयरपोर्ट पर तारा अकेली चलती नजर आईं. आमतौर पर कैमरों के सामने मुस्कुराने वाली तारा इस बार थोड़ी गंभीर और दूरी बनाए रखने के मूड में दिखीं. उन्होंने पैपराजी को हल्के से हाथ हिलाकर अभिवादन तो किया लेकिन किसी तरह की बातचीत से बचती रहीं. यह साफ दिख रहा था कि वह इस समय लाइमलाइट से दूर रहना चाहती हैं.
ब्रेकअप की खबरें सामने आने के बाद से ही तारा ने खुद को पब्लिक इवेंट्स और सोशल मीडिया से काफी हद तक दूर रखा है. एयरपोर्ट पर उनका यह शांत और सीमित अपीयरेंस फैंस के लिए चौंकाने वाला रहा. कई लोगों का मानना है कि यह व्यवहार उनके निजी जीवन में चल रही उथल पुथल की ओर इशारा करता है.
Also Read
- Ek Din Teaser: खुशी कपूर के बाद अब साई पल्लवी के साथ रोमांस करेंगे जुनैद खान, रिलीज हुआ 'एक दिन' की टीजर
- OP Nayyar Birth Anniversary: ओपी नैय्यर ने क्यों ठुकराई लता मंगेशकर की आवाज? इस वजह से टूटी दो दिग्गजों की ऐतिहासिक जोड़ी
- 'हैप्पी पटेल' ने दी सिनेमाघरों में दस्तक, जानें कैसी लगी दर्शकों को वीर दास की फिल्म, पढ़ें X रिव्यू
तारा के सामने आने से ठीक दो दिन पहले वीर पहारिया की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने अफवाहों को और हवा दे दी थी. वीर ने अपने नए शूट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि वक्त चाहे बुरा हो या अच्छा एक दिन बदल जरूर जाता है. इस लाइन को कई फैंस ने तारा के साथ उनके रिश्ते से जोड़कर देखा. पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर ब्रेकअप की चर्चाएं और तेज हो गईं.
इस हफ्ते की शुरुआत में वीर पहारिया को मुंबई में नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के वेडिंग रिसेप्शन में अकेले देखा गया. इस पार्टी में कई बड़े सितारे मौजूद थे लेकिन वीर का बिना तारा के आना लोगों को हैरान कर गया. आमतौर पर दोनों को एक साथ देखा जाता रहा है. ऐसे में वीर का अकेले पहुंचना रिश्ते में दरार की अफवाहों को और मजबूत करता नजर आया.