Rajinikanth Visited Badrinath Dham: आध्यात्मिक यात्रा पर रजनीकांत, टाइट सिक्योरिटी के साथ बदरीनाथ धाम पहुंचे एक्टर; Video
सुपरस्टार रजनीकांत ने 6 अक्टूबर, सोमवार को उत्तराखंड के पवित्र बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए. मंदिर के शीतकालीन बंद होने से पहले उनकी यह आध्यात्मिक यात्रा सुर्खियों में रही. फैंस और भक्तों में उनके दर्शन को लेकर खासा उत्साह देखा गया. श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनकी यात्रा की पुष्टि की और बताया कि रजनीकांत ने मंदिर में भक्ति भाव से समय बिताया.
Rajinikanth Visited Badrinath Dham: सुपरस्टार रजनीकांत ने 6 अक्टूबर, सोमवार को उत्तराखंड के पवित्र बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए. मंदिर के शीतकालीन बंद होने से पहले उनकी यह आध्यात्मिक यात्रा सुर्खियों में रही. फैंस और भक्तों में उनके दर्शन को लेकर खासा उत्साह देखा गया. श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने उनकी यात्रा की पुष्टि की और बताया कि रजनीकांत ने मंदिर में भक्ति भाव से समय बिताया. जैसे ही रजनीकांत बद्रीनाथ धाम पहुंचे, मंदिर समिति ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
समिति के सदस्यों ने उन्हें भगवान बद्री विशाल का प्रसाद और तुलसी की माला भेंट की, जो आशीर्वाद का प्रतीक मानी जाती है. मंदिर के आसपास का माहौल उत्साहपूर्ण था, क्योंकि भक्त और फैंस अपने चहेते सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े. रजनीकांत की सादगी और भक्ति ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया. बद्रीनाथ दर्शन से पहले रजनीकांत को ऋषिकेश में देखा गया था, जहां वे सड़क किनारे पत्तल पर परोसा गया साधारण भोजन खाते नजर आए. उनकी यह सादगी और स्थानीय परंपराओं के प्रति प्रेम ने फैंस का दिल छू लिया.
रजनीकांत अक्सर अपनी आध्यात्मिक यात्राओं और सादगी भरे अंदाज के लिए चर्चा में रहते हैं. श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे. वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद किए जाएंगे. बद्रीनाथ, चार धाम तीर्थ स्थलों में से एक, भगवान विष्णु को समर्पित है और हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं. दूसरी ओर मंदाकिनी नदी के किनारे 3,584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम भी चार धाम यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है रजनीकांत की यात्रा
रजनीकांत की यह यात्रा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. उनकी तस्वीरें, जिनमें वे मंदिर में प्रार्थना करते दिख रहे हैं, फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं. रजनीकांत की आध्यात्मिकता और सादगी का यह अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि वे न सिर्फ सिनेमा के थलाइवा हैं, बल्कि दिलों के भी सच्चे बादशाह हैं.
और पढ़ें
- They Call Him OG: पवन कल्याण की 'ओजी' बनी 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म, 300 करोड़ का किया आंकड़ा पार
- Kantara Chapter 1: 'कांतारा चैप्टर 1' में कांकवती के किरदार से छाईं स्टार रुक्मिणी वसंत, पिता थे अशोक चक्र विजेता, आतंकी हमले में गंवाई जान
- Ahaan Panday Sharvari Wagh: 'सैयारा' के बाद फिर धमाल मचाने को तैयार अहान पांडे! शरवरी वाघ के साथ फरमाएंगे इश्क?