मुंबई: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और रिलीज से पहले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसका सीधा असर इसकी एडवांस बुकिंग पर पड़ा है.
बॉर्डर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हुए अभी सिर्फ एक दिन ही हुआ है, लेकिन इसी पहले दिन में फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड्स की तरफ इशारा कर दिया है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म के एक ही दिन में 73 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
फिलहाल बॉर्डर 2 के देशभर में 11,042 शोज तय किए गए हैं. माना जा रहा है कि जैसे-जैसे रिलीज की तारीख नजदीक आएगी, वैसे-वैसे शोज की संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है. इससे फिल्म की कमाई में भी बड़ा उछाल आने की उम्मीद है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 'बॉर्डर 2' ने एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन 7.29 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस आंकड़े में ब्लॉक सीट्स को भी शामिल किया गया है. यह कमाई इस बात का साफ संकेत है कि दर्शक फिल्म को लेकर कितने एक्साइटेड हैं.
रिपब्लिक डे और लॉन्ग वीकेंड का फायदा
फिल्म की रिलीज रिपब्लिक डे के आसपास हो रही है, जिससे इसे लॉन्ग वीकेंड का पूरा फायदा मिलने वाला है. देशभक्ति से जुड़ी कहानी और सनी देओल की दमदार इमेज के चलते फैमिली ऑडियंस और युवा दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं.
फिल्म को रिलीज होने में अभी तीन दिन बाकी हैं. अगर एडवांस बुकिंग का यही ट्रेंड बना रहा, तो बॉर्डर 2 सिर्फ एडवांस बुकिंग के दम पर ही कई फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. कुल मिलाकर 'बॉर्डर 2' ने रिलीज से पहले ही यह साफ कर दिया है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है. अब सभी की नजरें इसके ओपनिंग डे कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.