menu-icon
India Daily

किसी ने सनी देओल के पोस्टर पर चढ़ाया दूध, तो कोई खुशी से झूम उठा, 'बॉर्डर 2' देख यूं दीवाने हुए लोग; Video

सोशल मीडिया पर फैंस के ये वीडियो और फोटो देखकर लगता है कि 'बॉर्डर 2' सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल जश्न बन गई है. वर्ड ऑफ माउथ मजबूत है, तो वीकेंड में कलेक्शन और बढ़ सकता है. सनी देओल के फैंस की यह दीवानगी साबित करती है कि एक्टर का जादू आज भी बरकरार है.

antima
Edited By: Antima Pal
किसी ने सनी देओल के पोस्टर पर चढ़ाया दूध, तो कोई खुशी से झूम उठा, 'बॉर्डर 2' देख यूं दीवाने हुए लोग; Video
Courtesy: x

मुंबई: सनी देओल के फैंस 'बॉर्डर 2' के दीवाने हो गए हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई और पहले दिन से ही दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की इस युद्ध ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. 

किसी ने सनी देओल के पोस्टर पर चढ़ाया दूध

पहले दिन भारत में करीब 30-32 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन हुआ, जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 41 करोड़ तक पहुंच गया. यह ओपनिंग काफी मजबूत मानी जा रही है, खासकर रिपब्लिक डे वीकेंड के कारण उम्मीदें और बढ़ गई हैं. लेकिन असली मजा तो फैंस की दीवानगी में है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रशंसक 'बॉर्डर 2' के सनी देओल वाले पोस्टर पर फूल-माला चढ़ाता दिख रहा है. इसके बाद वह पोस्टर को दूध से 'अभिषेक' करता नजर आ रहा है, जैसे कोई देवता हो.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmy_Rai (@filmy_rai_)

यह नजारा देखकर हर कोई हैरान है. फैंस की यह भक्ति साउथ इंडियन स्टाइल में लग रही है, जहां सुपरस्टार्स के पोस्टर पर दूध चढ़ाना आम बात है. सनी देओल के फैंस ने उन्हें वैसा ही स्टार बना दिया है. क्रेज यहीं नहीं रुका. कुछ फैंस ट्रैक्टर पर फिल्म के पोस्टर लगाकर थिएटर पहुंचे, जैसे कोई जुलूस निकाल रहे हों. एक प्रशंसक तोप की प्रतिकृति लेकर सिनेमाघर गया, जबकि एक महिला दर्शक थिएटर के बाहर जोर-शोर से डांस करती दिखी. कई लोग तिरंगा हाथ में लेकर फिल्म देखने पहुंचे, जो देशभक्ति वाली कहानी से जुड़ाव दिखाता है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmy_Rai (@filmy_rai_)

कोई सनी देओल के लुक में तैयार होकर टिकट काउंटर पर पहुंचा तो कोई खुशी से झूम रहा था. 'बॉर्डर 2' 1997 की हिट फिल्म 'बॉर्डर' की सीक्वल है, जो 1971 के युद्ध पर आधारित है. अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्शन, इमोशन और पैट्रियॉटिज्म का शानदार मिश्रण है. दर्शकों का कहना है कि सनी देओल का परफॉर्मेंस एक बार फिर कमाल का है, जबकि वरुण और दिलजीत ने भी फिल्म को नया रंग दिया.

क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस के ये वीडियो और फोटो देखकर लगता है कि 'बॉर्डर 2' सिर्फ फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल जश्न बन गई है. वर्ड ऑफ माउथ मजबूत है, तो वीकेंड में कलेक्शन और बढ़ सकता है. सनी देओल के फैंस की यह दीवानगी साबित करती है कि एक्टर का जादू आज भी बरकरार है. अब देखना यह है कि फिल्म कितनी दूर तक जाती है और क्या यह 500 करोड़ का क्लब क्रॉस कर पाती है.