Sunjay Kapur Last Words: 'मैंने कुछ...', मरने से पहले क्या बोलना चाह रहे थे संजय कपूर? हार्ट अटैक से पहले खोला राज!

Sunjay Kapur Last Words: संजय कपूर का 12 जून 2025 को 53 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मृत्यु लंदन के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हुई. इस घटना ने उनके परिवार, दोस्तों और कारोबारी जगत को स्तब्ध कर दिया.

Imran Khan claims
Social Media

Sunjay Kapur Last Words: मशहूर उद्योगपति और करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून 2025 को 53 साल की उम्र में निधन हो गया. उनकी मृत्यु लंदन के गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हुई. इस घटना ने उनके परिवार, दोस्तों और कारोबारी जगत को स्तब्ध कर दिया.

पोलो मैच के दौरान संजय ने अचानक बेचैनी महसूस की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ निगल लिया है.' वहां मौजूद लोगों का मानना था कि उन्होंने कोई कीड़ा निगल लिया होगा. बाद में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह एक मधुमक्खी थी, जिसके डंक ने उनके गले में परेशानी पैदा की. उनके करीबी सहयोगी सुहेल सेठ ने एएनआई को बताया, 'पोलो खेलते समय संजय ने मधुमक्खी निगल ली, जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा.' हालांकि, उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार ने केवल दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की है. इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है.

मधुमक्खी डंक की वजह से आया अटैक

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर दावा किया कि मधुमक्खी के डंक ने संजय की सांस की नली को ब्लॉक कर दिया, जिससे दिल का दौरा हुआ. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को यह कहानी संदिग्ध लगी. मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार, मधुमक्खी का डंक गंभीर एलर्जी (एनाफिलेक्सिस) का कारण बन सकता है, जो दिल पर दबाव डाल सकता है, लेकिन यह दुर्लभ है. संजय की मृत्यु का सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा.

संजय के अंतिम संस्कार में देरी

संजय के ससुर अशोक सचदेव ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा. हालांकि, संजय की अमेरिकी नागरिकता के कारण शव को भारत लाने में कानूनी जटिलताएं आ रही हैं. पोस्टमॉर्टम और कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद ही शव भारत लाया जाएगा. संजय सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे और भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में उनकी गिनती टॉप हस्तियों में होती थी. पोलो के लिए उनका जुनून जगजाहिर था. वह सोना पोलो टीम के मालिक थे और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते थे. वह ब्रिटेन के प्रिंस विलियम के करीबी दोस्त थे. उनकी कुल संपत्ति 1.2 बिलियन डॉलर (लगभग 10,300 करोड़ रुपये) थी.

India Daily