menu-icon
India Daily

सुनील ग्रोवर ने आमिर खान को कर दिया 'किक आउट'? 'हैप्पी पटेल' प्रमोशन वीडियो में मच गया धमाल, कौन है असली आमिर?

'हैप्पी पटेल - खतरनाक जासूस' 16 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की रिलीज से पहले, सुनील ग्रोवर ने आमिर खान की मिमिक्री का परफॉर्मेंस करके सीक्वल की चर्चा को हवा दी है.

antima
Edited By: Antima Pal
सुनील ग्रोवर ने आमिर खान को कर दिया 'किक आउट'? 'हैप्पी पटेल' प्रमोशन वीडियो में मच गया धमाल, कौन है असली आमिर?
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों हंसी-मजाक का माहौल है. सुनील ग्रोवर की आमिर खान की मिमिक्री इतनी जबरदस्त हो गई है कि अब वे खुद आमिर को उनके ऑफिस से बाहर निकलवा चुके हैं. जी हां  'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' के प्रमोशन के लिए आए एक वायरल वीडियो ने सबको हंस-हंसकर लोटपोट कर दिया. 

सुनील ग्रोवर ने आमिर खान को कर दिया 'किक आउट'?

इस वीडियो में सुनील ग्रोवर 'उनीस बीस आमिर' बनकर बैठे हैं और असली आमिर खान को सिक्योरिटी गार्ड्स बाहर फेंक देते हैं. क्या ये वीर दास की कोई साजिश है? चलिए जानते हैं पूरा मजेदार किस्सा. दरअसल फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' 16 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. यह वीर दास का डायरेक्टोरियल डेब्यू है, जिसमें वे खुद लीड रोल में हैं. मोना सिंह, मिथिला पालकर, शरिब हाशमी जैसे कलाकार भी हैं और आमिर खान प्रोड्यूसर के साथ स्पेशल कैमियो में नजर आएंगे.

फिल्म एक क्लम्सी जासूस की कॉमेडी है, जो गलतफहमियों में फंसकर मस्ती मचाता है. ताजा प्रमोशन वीडियो 12 जनवरी को आमिर खान प्रोडक्शंस ने शेयर किया. इसमें सुनील ग्रोवर आमिर खान के कपड़ों में, उनके स्टाइल में बैठे हैं. वे वीर दास को मिलते हैं, फिल्म की तारीफ करते हैं, एडवांस चेक देते हैं और कहते हैं कि ये फिल्म हिट होगी और ऑस्कर भी जीतेगी. वीर दास पहले तो कन्फ्यूज होते हैं, लेकिन सुनील की एक्टिंग इतनी परफेक्ट है कि वे मान जाते हैं- 'ये मेरा प्रोड्यूसर है!' तभी असली आमिर खान आते हैं और पूछते हैं- 'ये क्या हो रहा है?' वीर दास सुनील की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं- 'मेरा प्रोड्यूसर तो ये हैं!' यहां से आईडेंटिटी क्राइसिस शुरू हो जाता है. 

हाल ही में आमिर की मिमिक्री कर खूब चर्चा में आए थे सुनील

सिक्योरिटी गार्ड्स को भी सुनील से मोटा चेक मिल जाता है, वे कन्फ्यूज होकर असली आमिर को ही बाहर खींच ले जाते हैं. वीडियो में आमिर को 'किक आउट' होते देख लोग हंस-हंसकर पागल हो गए. ये मजाक तब और मजेदार हो गया जब हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील ने आमिर की मिमिक्री की थी. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ वो 'उनीस बीस आमिर' बनकर आए थे, जिसे आमिर ने खुद 'प्राइसलेस' बताया था. 

'असली आमिर कौन है, पता ही नहीं चल रहा!'

उन्होंने कहा था- 'ये मिमिक्री नहीं, मैं खुद को देख रहा था!' अब इसी टैलेंट को प्रमोशन में यूज कर सुनील ने कमाल कर दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स लिख रहे हैं- 'टैलेंट का सही इस्तेमाल!', 'असली आमिर कौन है, पता ही नहीं चल रहा!', 'सुनील भाई ने तो प्रोड्यूसरशिप भी छीन ली!' कई लोग मजाक में कह रहे हैं कि क्या ये वीर दास की 'कॉन्सपिरेसी' है आमिर को बाहर करने की? फिलहाल ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और फिल्म का क्रेज बढ़ा रहा है. 'हैप्पी पटेल' पहले से ही अपनी अनोखी कहानी और मजेदार प्रमोशंस की वजह से चर्चा में है. अब देखना ये है कि थिएटर्स में ये कॉमेडी कितना धमाल मचाती है.