Sridevi in Baahubali: श्रीदेवी ने क्यों ठुकराई थी राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’? पति बोनी कपूर ने खोला सालों पुराना राज
Sridevi in Baahubali: बोनी कपूर ने खुलासा किया है कि फिल्म मेकर की पैदा की गई ‘गलतफहमी’ की वजह से श्रीदेवी एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ का हिस्सा नहीं बन पाईं. उन्होंने कहा कि श्रीदेवी ने कोई गैर-पेशेवर रवैया नहीं दिखाया था, बल्कि निर्माता शोबू यार्लागड्डा ने राजामौली को गलत बातें बताईं थी.
Sridevi in Baahubali: फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं, जहां सितारे बड़ी फिल्मों से जुड़ने के बेहद करीब पहुंचकर भी उसका हिस्सा नहीं बन पाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ था दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ, जब उन्हें एस.एस. राजामौली की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ में शिवगामी का किरदार निभाने का प्रस्ताव मिला था. हालांकि, यह किरदार बाद में एक्ट्रेस राम्या कृष्णन को मिला और उन्होंने इस रोल को अमर बना दिया. अब श्रीदेवी के पति और फिल्म मेकर बोनी कपूर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है.
बोनी कपूर हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर ‘गेम चेंजर्स’ शो में नजर आए, जहां उन्होंने कहा कि निर्माताओं द्वारा फैलाई गई गलतफहमियों के कारण ही श्रीदेवी ‘बाहुबली’ का हिस्सा नहीं बन पाईं.
क्यों बाहुबली फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं श्रीदेवी
बोनी ने बताया, 'राजामौली हमारे घर आए थे और फिल्म के बारे में बातचीत की थी. जब वह कमरे से बाहर गए, तो निर्माताओं ने उन्हें ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के लिए मिले पैसों से भी कम फीस ऑफर की. वह कोई संघर्षशील एक्ट्रेस नहीं थीं. आपको उनसे हिंदी और तमिल बाजार में बड़ा फायदा मिलता, फिर मैं अपनी पत्नी से ऐसा क्यों करवाता?'
बोनी ने साफ कहा कि श्रीदेवी ने कभी अनुचित डिमांड्स नहीं रखीं, बल्कि ये निर्माता शोबू यार्लागड्डा थे जिन्होंने जानबूझकर राजामौली को गलत बातें बताईं थी.
‘गैर-पेशेवर’ कहने पर बोनी कपूर का पलटवार
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि श्रीदेवी ‘बाहुबली’ से इसलिए बाहर हुईं क्योंकि वे गैर-पेशेवर रवैया अपनाती थीं. इस पर बोनी ने जवाब देते हुए कहा कि, 'अगर वह गैर-पेशेवर होतीं, तो राकेश रोशन, यश चोपड़ा और राघवेंद्र राव जैसे इतने बड़े फिल्म मेकर क्यों उनके साथ बार-बार काम करते? यह कहना कि वह प्रोफेशनल नहीं थीं, बिल्कुल गलत है. सच यह है कि मेकर्स उनके उपर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते थे.'
श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई में एक शादी के दौरान हुआ था. उनकी मौत 54 साल की उम्र में दुर्घटनावश डूबने से हुई थी. इस घटना ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे फिल्म इंडस्ट्री और करोड़ों फैंस को सदमे में डाल दिया था.