Sreeleela New Look: बॉबी देओल के खूंखार लुक के बाद रिवील हुआ श्रीलीला का धांसू लुक, एजेंट मिर्ची के किरदार में एक्ट्रेस का पोस्टर आउट
Sreeleela New Look: श्रीलीला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'एजेंट मिर्ची' का फर्स्ट लुक शेयर किया. पोस्टर में उनका स्टाइलिश और बिंदास अंदाज देखकर फैंस हैरान रह गए. पोस्टर में वह एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं, जो इस बात का इशारा करता है कि फिल्म में ढेर सारा एक्शन और मनोरंजन देखने को मिलेगा
Sreeleela New Look: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की चमकती सितारा श्रीलीला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी आगामी फिल्म से 'एजेंट मिर्ची' के किरदार का धमाकेदार पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है. इस फिल्म में श्रीलीला के साथ बॉबी देओल भी अहम रोल में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म का नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन श्रीलीला और बॉबी के लुक ने दर्शकों की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.
श्रीलीला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'एजेंट मिर्ची' का फर्स्ट लुक शेयर किया. पोस्टर में उनका स्टाइलिश और बिंदास अंदाज देखकर फैंस हैरान रह गए. पोस्टर में वह एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं, जो इस बात का इशारा करता है कि फिल्म में ढेर सारा एक्शन और मनोरंजन देखने को मिलेगा. श्रीलीला ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, 'रेडी, स्टेडी, फायर... मिर्ची आग लगाने को तैयार है. 19 अक्टूबर को #आगलगादे.' उनकी यह पोस्ट चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
बॉबी देओल के खूंखार लुक के बाद रिवील हुआ श्रीलीला का धांसू लुक
फैंस ने श्रीलीला के इस नए अवतार की जमकर तारीफ की है. एक फैन ने कमेंट किया, 'श्रीलीला अब एक्शन क्वीन बनने को तैयार हैं!' तो दूसरे ने लिखा, 'एजेंट मिर्ची का जलवा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगा.' श्रीलीला का यह लुक उनके पिछले किरदारों से काफी अलग और ताजगी भरा है. पोस्टर में उनका कॉन्फिडेंट लुक और स्टाइल दर्शकों को लेडी जेम्स बॉन्ड की वाइब्स दे रहा है.
बॉबी देओल का पहले रिलीज हुआ खूंखार लुक और अब श्रीलीला का यह धांसू अवतार, दोनों मिलकर फिल्म को लेकर उत्साह को और बढ़ा रहे हैं. फैंस अब बेसब्री से 19 अक्टूबर का इंतजार कर रहे हैं, जब फिल्म से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी. यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन का जबरदस्त मिश्रण होने की उम्मीद है. श्रीलीला और बॉबी देओल की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक बेताब हैं.
और पढ़ें
- Filmfare Awards: 'लापता लेडीज' के फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने पर 'द केरला स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन का तीखा हमला, जानें क्या बोले?
- Singer Chinmayi Sripaada: केबीसी में अमिताभ बच्चन संग बदतमीजी करने वाले बच्चे के सपोर्ट में आईं सिंगर, ट्रोलर्स की यूं कर दी बोलती बंद
- Tara Sutaria Veer Pahariya: खुल्लम-खुल्ला वीर पहाड़िया संग कोजी हुई तारा सुतारिया, दे दिए ऐसे पोज हुए वायरल