menu-icon
India Daily

KP Choudhary Commits Suicide: साउथ के इस मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर ने ली खुद की जान, रजनीकांत की 'कबाली' कर चुके प्रोड्यूस

केपी चौधरी यानी सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी टॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता रहे हैं. उन्होंने 2016 में आई रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कबाली को प्रोड्यूस किया था. इतना ही नहीं उनका ड्रग्स मामले से भी कनेक्शन था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
KP Choudhary Commits Suicide
Courtesy: social media

KP Choudhary Commits Suicide: सुनकारा कृष्णा प्रसाद चौधरी उर्फ ​​केपी चौधरी साउथ फिल्म जगत के जाने-माने निर्माता हैं. हालांकि वह सोमवार को गोवा में आत्महत्या करने के बाद मृत पाए गए. केपी चौधरी यानी सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी टॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता रहे हैं. उन्होंने 2016 में आई रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कबाली को प्रोड्यूस किया था. इतना ही नहीं उनका ड्रग्स मामले से भी कनेक्शन था.

साउथ फिल्म प्रोड्यूसर केपी चौधरी ने की आत्महत्या

2023 में उन्हें ड्रग्स मामले में साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशंस टीम ने गिरफ्तार किया था. अधिकारियों को पता चला कि केपी चौधरी ने टॉलीवुड और कॉलीवुड दोनों की कई प्रमुख फिल्मी हस्तियों को ड्रग्स की आपूर्ति की थी. यहां तक ​​कि बिजनेस सर्किल में भी उनके ग्राहक थे. साल 2023 में केपी चौधरी को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही केपी परेशानी में चल रहे थे. 

ड्रग मामले में गिरफ्तार हो चुके केपी चौधरी

कथित तौर पर केपी चौधरी वित्तीय मंदी से गुजर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें साहूकारों के दबाव का सामना करना पड़ रहा है. व्यक्तिगत और पेशेवर करियर में कई असफलताओं का सामना करने के बाद उन्होंने गोवा में ओएचएम पब खोला, जहां उन्होंने कथित तौर पर मशहूर हस्तियों को ड्रग्स वितरित किए. फिलहाल, उनकी आत्महत्या का कारण अज्ञात है और पुलिस अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. सुसाइड करने की पूरी जानकारी पुलिस अधिकारी आगे की जांच में ही बता पाएंगे.

डिप्रेशन में होने की मिली जानकारी

गोवा पुलिस के मुताबिक जांच में साउथ फिल्म प्रोड्यूसर के पी चौधरी  के आर्थिक तंगी और ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही काम मे कमी के चलते डिप्रेशन में होने की जानकारी मिल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते ही सुसाइड करने का कदम उठाया है. 

सम्बंधित खबर