मुंबई: साउथ सिनेमा की इस नई हॉरर थ्रिलर डाइज इरई (Dies Irae) ने सभी की उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया है. इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने A सर्टिफिकेट दिया था, जिसका मतलब है कि इसे केवल 18 साल या उससे अधिक उम्र के दर्शक ही देख सकते हैं. इसके बावजूद फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ इतनी मजबूत रही कि यह थम्मा जैसी चर्चित फिल्मों को भी टक्कर दे रही है.
फिल्म डाइज इरई की खास बात यह है कि इसे महज 40 दिनों में शूट किया गया था. फिल्म इस साल हैलोवीन वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई और लोगों को अपनी सिहरन भरी कहानी से बांधे रखा. फिल्म में मेन रोल प्रणव मोहनलाल हैं, जो साउथ के मेगास्टार मोहनलाल के बेटे हैं.
फिल्म की कमाई के आंकड़े बताते हैं कि दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया.
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार –
सिर्फ छह दिनों में कुल कलेक्शन ₹24.60 करोड़ पहुंच गया, जो कि इसके ₹24 करोड़ के बजट के बराबर है. यानी फिल्म ने तीन दिन में ही बजट निकाल लिया और अब मुनाफे में चल रही है.
सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस ही नहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी डाइज इरई का प्रदर्शन दमदार रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अब तक अपनी लागत से दोगुनी कमाई कर चुकी है. दक्षिण भारतीय बाजारों में इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासकर केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में इसके शो हाउसफुल जा रहे हैं.
फिल्म की कहानी ट्रेलर से ही दर्शकों को रोमांचित कर रही थी. यह एक ऐसे परिवार के बेटे की कहानी है, जिसे गांववाले शापित मानते हैं. मुख्य किरदार (प्रणव मोहनलाल) अजीब और भयावह घटनाओं का सामना करता है, लेकिन कोई उस पर यकीन नहीं करता. धीरे-धीरे उसके आसपास के लोगों की मौतें होने लगती हैं और सस्पेंस गहराता चला जाता है. डर, रहस्य और इमोशनल टच का यह मिश्रण डाइज इरई को एक बेहतरीन हॉरर अनुभव बनाता है.