menu-icon
India Daily

साउथ एक्टर बाला ने चचेरी बहन से रचाई चौथी शादी, 17 साल छोटी है पत्नी, हेटर्स से कहा- 'मुझसे जलते हैं'

Bala 4th Wedding: साउथ एक्टर बाला ने हाल ही में अपने चचेरी बहन कोकिला से चौथी शादी की है. इसके साथ ही एक्टर का कहना है कि वह खूद राजा और अपनी पत्नी को रानी बनाकर रखेंगे. अपनी शादी को लेकर एक्टर लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर है. अब कुछ समय पहले ट्रोलर्स को जवाब देते हुए एक्टर ने मीडिया से बातचीत की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bala Fourth Marriage
Courtesy: Social Media

Bala 4th Wedding: साउथ एक्टर बाला अपनी एक्शन और डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में एक्टर ने एक बार फिर शादी कर ली है और इस बार उन्होंने अपनी ही रिश्तेदार से शादी की है. बता दें की एक्टर की यह चौथी शादी होगी और उनकी दुल्हन उनकी अपनी चचेरी बहन कोकिला हैं. इस खबर के सामने आने के बाद ट्रोलर्स ने उनपर निशाना साधना शुरू कर दिया, ख़ास तौर पर उनकी पहली शादी के उथल-पुथल भरे अंत को देखते हुए. खैर, अब मीडिया के साथ बातचीत में बाला ने उन सभी ट्रोलर्स को जवाब दिया है.

ट्रोलर्स को बाला का करारा जवाब

मीडिया से बातचीत के दौरान बाला ने उन लोगों के बारे में अपनी राय व्यक्त की जो चौथी बार शादी करने के उनके फैसले के बाद लगातार उनपर निशाना साध रहे थे. एक्टर ने बस इतना कहा कि उनकी नफरत 'जलन' की वजह से थी क्योंकि उन्हें खुद 'लड़कियां नहीं मिल सकतीं'.

बातचीत में बाला को कहते सुना जा सकता है कि, 'हम जल्द ही एक बच्चा पैदा करेंगे, हमारी शादीशुदा जिंदगी अच्छी है. मैं राजा की तरह जिऊंगा और वह मेरी रानी है. अगर कोई इस बात से जलता करता है, तो यह उसकी गलती है. जलने वालों के घर में कार नहीं है और उन्हें लड़कियां नहीं मिल रही हैं. वे कहते हैं कि मैंने चार बार शादी की है. उन्हें हर चीज़ में गलती नज़र आती है.'

24 साल छोटी चचेरी बहन से रचाई शादी

उसी बातचीत के दौरान, बाला ने खुलासा किया कि उसे कब एहसास हुआ कि कोकिला उससे कितना प्यार करती थी. एक्टर ने कहा, जब उसने उसके लिए लिखी गई कविताएं पढ़ीं, तो उसे पता चला कि उसकी भावनाएं कितनी गहरी थीं. उसी बातचीत के दौरान, बाला की चचेरी बहन और नई पत्नी, कोकिला ने कहा, 'बाला अब तक अकेले थे, लेकिन अब मैं उनके साथ हूं. वह छोटी उम्र से ही सबकी मदद करते थे, इसलिए मुझे उनसे प्यार हो गया.'

पहली पत्नी से बाला का झगड़ा

बता दें की  बाला पहले ही तीन बार शादी कर चुके हैं और एक्टर का अपनी पहली पत्नी के साथ रिश्ता खराब चल रहा है. बाला ने अपनी पहली पत्नी और सिंगर अमृता सुरेश को तलाक दे दिया और हाल ही में अमृता ने एक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया कि बाला सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बदनाम कर रहे हैं और उनकी बेटी को 'भावनात्मक नुकसान' पहुंचा रहे हैं.