'मैं इसे समझदार लोगों पर छोड़ता हूं...', एफआईआर दर्ज होने के बाद कन्नड़ विवाद पर आया सोनू निगम का रिएक्शन
सोनू निगम ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद के बारे में एक बयान शेयर किया. उन्होंने लिखा 'मैं यह कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूं कि वे तय करें कि यहां कौन दोषी है. मैं आपके फैसले को विनम्रता से स्वीकार करूंगा. कर्नाटक रक्षण वेदिके ने बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.
Sonu Nigam Controversy: पिछले कुछ दिनों से सोनू निगम काफी विवादित सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले बेंगलुरु में उनके कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक प्रशंसक को कन्नड़ गाने गाने की धमकी देने के लिए डांट रहे थे. बाद में भड़काऊ बयान देने और कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी. शनिवार को सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उन्होंने पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखा.
कन्नड़ विवाद पर आया सोनू निगम का रिएक्शन
पोस्ट में सोनू निगम ने लिखा 'नमस्कार, मैंने भाषा, संगीत, संगीतकारों और लोगों को सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में कहीं भी प्यार दिया है. वास्तव में मैंने हिंदी सहित कई भाषाओं के अपने गानों से कहीं ज़्यादा अपने कन्नड़ गानों का सम्मान किया है. सोशल मीडिया पर इसके प्रमाण के तौर पर सैकड़ों वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं. मेरे पास कन्नड़ गानों के 1 घंटे से ज्यादा हैं, जिन्हें मैं कर्नाटक में होने पर हर कॉन्सर्ट के लिए तैयार करता हूं.'
बता दें कि सोनू निगम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं कर्नाटक रक्षणा वेदिके ने बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. यहां तक कि ऐसी खबरें भी आईं कि गायक को कन्नड़ गाना गाने से बैन कर दिया गया है.