
क्या है हाउस अरेस्ट, जिसने एजाज खान को बना दिया 'विलेन'
Antima Pal
2025/05/05 16:39:08 IST

विवादों में आया एजाज खान का शो
इस शो में कुछ कंटेस्टेंट एक घर में फंसे हुए हैं और उन्हें टास्क करने हैं.
Credit: social media
शो हुआ बैन
हालांकि, शो का कंटेंट गंदा है और इसलिए, शो को ULLU ऐप से भी बैन कर दिया गया.
Credit: social media 
बुरी तरह से लोगों ने किया एजाज को ट्रोल
उन्हें दर्शकों की आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया.
Credit: social media
महिला कंटेस्टेंट से कही अश्लील बातें
शो में एजाज ने एक महिला कंटेस्टेंट से मनोरंजन के नाम पर सेक्स पोजीशन करने को कहा था.
Credit: social media 
एजाज की मुश्किलें हुई खड़ी
अब, उनके लिए और भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
Credit: social media
एक्ट्रेस ने लगा दिया रेप का आरोप
अब हाल ही में एक अभिनेत्री की शिकायत पर मुंबई के चारकोप पुलिस ने उन पर रेप का मामला दर्ज किया है.
Credit: social media 
शादी का दिया झांसा
अभिनेत्री ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है.
Credit: social media 
शो में लेकर जाने का किया झूठा वादा
अभिनेत्री ने एजाज पर अपने ओटीटी शो, हाउस अरेस्ट और अन्य शो में भूमिका दिलाने का वादा करने का आरोप लगाया है.
Credit: social media