menu-icon
India Daily

Sonam Kapoor: सोनम कपूर को आज भी है कॉलेज न जाने का अफसोस, इस वजह से पति से ही होने लगी जलन!

Sonam Kapoor: सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शिक्षा को लेकर अपनी अधूरी ख्वाहिश के बारे में बात की. वोग इंडिया से बातचीत में सोनम ने बताया कि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की और अब उन्हें इसका अफसोस है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sonam Kapoor
Courtesy: Social Media

Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शिक्षा को लेकर अपनी अधूरी ख्वाहिश और बेटे वायु के भविष्य के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में खुलकर बात की. वोग इंडिया से बातचीत में सोनम ने बताया कि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की और अब उन्हें इसका अफसोस है.

सोनम ने साझा किया कि उनके पति आनंद आहूजा ने अमेरिका के बेस्ट पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से पढ़ाई की है. हाल ही में जब आनंद ने उन्हें अपने कॉलेज कैंपस का दौरा करवाया, तो सोनम के मन में एक खास किस्म की ईर्ष्या जाग उठी. उन्होंने कहा, 'जब उन्होंने मुझे परिसर में घुमाया, तो पहली बार मुझे ईर्ष्या हुई.'

बेटे की शिक्षा के लिए संजीदगी से कर रहीं तैयारी

सोनम ने बताया कि वह अपने बेटे वायु कपूर आहूजा की शिक्षा को लेकर बेहद सजग हैं. उन्होंने कहा, 'मैं वायु की शिक्षा के लिए बचत कर रही हूं. मैं चाहती हूं कि वह एक अच्छा पाठक बने.' सोनम का मानना है कि मां बनने के बाद जीवन में एक बार फिर हैरान और आदर्शवाद लौट आता है. उन्होंने स्वीकार किया कि वायु के जन्म से पहले वह पूरी तरह थकी हुई थीं, लेकिन मां बनने के अनुभव ने उन्हें नया जीवन दृष्टिकोण दिया है.

सोनम ने यह भी माना कि पहले वह लोगों को लेकर बहुत सारी निजी राय रखती थीं, लेकिन अब वह अधिक सुनने की कोशिश करती हैं. उन्होंने कहा, 'जब मैं छोटी थी, तो मेरी बहुत सारी राय थी. अब मैं समझती हूं कि सुनना बोलने से बेहतर है. यह परिपक्वता का हिस्सा है.'

पढ़ाई के लिए पुरानी रुचि

यह पहली बार नहीं है जब सोनम कपूर ने पढ़ाई की इच्छा जताई हो. 2017 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'मैं एक कोर्स करना चाहती हूं, मुझे अभी नहीं पता कि क्या, लेकिन कुछ नया सीखना चाहती हूं.' गौरतलब है कि सोनम ने सिंगापुर के यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में थिएटर और आर्ट्स की पढ़ाई की थी और मुंबई यूनिवर्सिटी के पत्राचार कोर्स में भी दाखिला लिया था, लेकिन वह अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाईं.

सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई, 2018 को पारंपरिक आनंद कारज रीति-रिवाजों से हुई थी. मार्च 2022 में उन्होंने अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा की और अगस्त 2022 में बेटे वायु का जन्म हुआ.

सोनम कपूर का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो सोनम कपूर आखिरी बार ब्लाइंड नामक क्राइम थ्रिलर में नजर आई थीं, जिसका डायरेक्शन शोम मखीजा ने किया था. इस फिल्म में उनके साथ पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे जैसे कलाकार भी थे. यह फिल्म 7 जुलाई, 2023 को रिलीज़ हुई थी और सोनम की मातृत्व अवकाश के बाद स्क्रीन पर वापसी का प्रतीक बनी. एएनआई के मुताबिक, सोनम ने हाल ही में दो नई फिल्मों के लिए साइन किया है, जिनकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी.