menu-icon
India Daily

Sonam Kapoor Pregnant: सोनम कपूर के घर फिर से गूंजेगी किलकारियां! 40 साल की उम्र में दोबारा मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस

Sonam Kapoor Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर से मां बनने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पति आनंद आहूजा के साथ अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. शादी के 7 साल बाद कपूर और आहूजा परिवार में दोबारा खुशियों की दस्तक होने वाली है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sonam Kapoor Pregnant
Courtesy: Instagram

Sonam Kapoor Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके व्यवसायी पति आनंद आहूजा के घर जल्द ही खुशियों की दस्तक होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोनम इस समय गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में हैं. इस खबर ने दोनों परिवारों में खुशी की लहर दौड़ा दी है. सूत्रों के अनुसार, कपल जल्द ही अपनी दूसरी गर्भावस्था की आधिकारिक घोषणा कर सकता है.

सोनम और आनंद ने मई 2018 में शादी की थी, जो लंबे समय तक चली डेटिंग के बाद हुई थी. शादी के तुरंत बाद सोनम लंदन चली गई थीं. 2022 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे, बेटे वायु का स्वागत किया.

दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम कपूर

सोनम कपूर एक सक्रिय मां हैं और अपने बच्चे के साथ अधिकतर समय बिताती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर वायु के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. वोग मैगजीन के साथ एक पूराने इंटरव्यू में सोनम ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के अनुभव पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, 'पहले तीन महीने मेरे लिए कठिन और चुनौतीपूर्ण थे. कोई आपको यह नहीं बताता कि यह कितना मुश्किल होता है. हर कोई बस बताता है कि यह कितना शानदार है.' सोनम ने मातृत्व को अपने जीवन में व्यक्तिगत विकास का अवसर बताया. उन्होंने कहा, 'मातृत्व का उद्देश्य खुद को बेहतर बनाना है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam A Kapoor (@sonamkapoor)

काम की बात करें तो सोनम कपूर आखिरी बार ब्लाइंड (2023) में नजर आई थीं. यह फिल्म 2011 में आई इसी नाम की कोरियाई फिल्म का हिंदी रीमेक थी. फिल्म में पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे ने भी अहम किरदार निभाया था. इसका प्रीमियर जियो सिनेमा पर हुआ था. तब से सोनम बड़े पर्दे से दूर हैं और अपने परिवार और मातृत्व पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

सोनम के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर को बेहद उत्साह के साथ स्वागत किया है. उनकी पोस्ट्स पर बधाई और शुभकामनाओं की झड़ी लग गई है. एक फैन ने ट्वीट किया, 'वायु अब बड़ा भाई बनने जा रहा है! सोनम और आनंद की खुशी देखकर दिल खुश हो गया.' दूसरे फैन ने लिखा, 'सोनम कपूर फिर से मां बनने वाली हैं! यह कपल हमेशा की तरह खूबसूरत और प्रेरणादायक है.'