US Shutdown Begin: संयुक्त राज्य अमेरिका में आधिकारिक तौर पर सरकारी कामकाज ठप हो गया है. इस बंद का असर लाखों फेडरल कर्मचारियों पर पड़ा है. इससे गैर-जरूरी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर जाना पड़ा है और कई सरकारी प्रोग्राम समेत सर् विसेज भी ठप हो गईं. यह तब हुआ है जब रिपब्लिकन सीनेट सरकारी खर्च विधेयक पारित करने में विफल रहे.
पिछले 7 वर्षों में पहली बार अमेरिका में आधिकारिक तौर पर सर्विसेज को बंद कर दिया गया है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि सीनेट में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सरकार को चलाने के लिए एक बजट विधेयक पर सहमत नहीं हो सके.
From @WhiteHouse regarding the shutdown pic.twitter.com/dbllP2tgDF
— Commentary Donald J. Trump Posts From Truth Social (@TrumpDailyPosts) October 1, 2025
व्हाइट हाउस बजट ऑफिस के एक नोटिस के अनुसार, सभी सरकारी विभागों को बंद कर दिया गया है. व्हाइट हाउस ने शटडाउन के लिए डेमोक्रेट्स को जिम्मेदार ठहराया. एक नोटिफिकेशन में, अधिकारियों ने कहा, "डेमोक्रेट अपनी ज्यादा मांगों, जिनमें 1 ट्रिलियन डॉलर का नया खर्च भी शामिल है, के कारण इस फंडिंग विधेयक को रोक रहे हैं."
बता दें कि 1977 के बाद से यह अमेरिका में 21वां सरकारी शटडाउन है. इससे पहले हुए ज्यादातर बंद केवल एक या दो दिन तक चले थे, लेकिन अगर दोनों पक्ष जल्द ही किसी समझौते पर नहीं पहुंचते हैं, तो यह लंबा हो सकता है.
आपको बता दें कि अमेरिका में हर साल बजट पास कराना होता है, जिससे सरकार चलती है. हालांकि, अगर सीनेट और व्हाइट हाउस किसी भी कारण इसे लेकर सहमति पर नहीं आते हैं और यह बिल पास नहीं हो पाता है तो सरकारी एजेंसियों को सैलरी नहीं मिलती है. इसके चलते नॉन-एसेंशियल सर्विसेज और ऑफिसेज बंद हो जाते हैं. इसी को शटडाउन कहा जाता है.