'जटाधरा' देख पकड़ लेंगे माथा! सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनैचुरल थ्रिलर के रिलीज होने के बाद सामने आया लोगों का रिएक्शन

बॉलीवुड की दबंग गर्ल यानी सोनाक्षी सिन्हा की 'जटाधरा' फिल्म सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है. चलिए जानते हैं कि इस फिल्म को देख पब्लिक ने क्या रिएक्शन दिया है.

x
Antima Pal

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आजकल दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रख रही हैं. उनकी पहली तेलुगु फिल्म 'जटाधरा' आज 7 नवंबर को सिनेमाघरों में उतर चुकी है. यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जिसमें सोनाक्षी के साथ साउथ स्टार सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और यह रहस्यमयी कहानी पर आधारित है.

दर्शक लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे, लेकिन रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. ज्यादातर नेटिजन्स निराश लग रहे हैं और फिल्म को देखने से मना कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं लोग...

'जटाधरा' देख पकड़ लेंगे माथा!

फिल्म की कहानी एक रहस्यमयी महिला जटाधरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलौकिक शक्तियों से जुड़ी है. सोनाक्षी ने इसमें मुख्य किरदार निभाया है, जबकि सुधीर बाबू हीरो की भूमिका में हैं. ट्रेलर देखकर लगा था कि यह हॉरर और थ्रिल का मजेदार मिश्रण होगी, लेकिन असल में ऐसा नहीं हुआ. 

इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह रोल उनके लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि तेलुगु भाषा नई थी. सुधीर बाबू भी एक्शन और इमोशंस में बैलेंस करने की कोशिश की है. म्यूजिक की बात करें तो गाने औसत हैं, बैकग्राउंड स्कोर थोड़ा डरावना बनाने की कोशिश करता है. अगर आप हॉरर थ्रिलर के शौकीन हैं, तो शायद ट्राई कर सकते हैं, लेकिन रिव्यू देखकर सावधान रहें. फिल्म इंडस्ट्री में सोनाक्षी का यह नया प्रयोग है, उम्मीद है अगली बार कुछ बेहतर आएगा.