menu-icon
India Daily

बेड, फ्रिज, CCTV तोड़े, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड के फार्महाउस पर चोरों ने डाला डाका

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के पुणे के मावल इलाके में स्थित फार्महाउस में चोरी और तोड़फोड़ की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह फार्महाउस टिकोना गांव के पास पवना डैम के नजदीक है. संगीता जब चार महीने बाद 18 जुलाई 2025 को अपने फार्महाउस गई, तो वहां का नजारा देखकर वह शॉक्ड रह गईं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sangeeta Bijlani
Courtesy: social media

Sangeeta Bijlani Farm House: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के पुणे के मावल इलाके में स्थित फार्महाउस में चोरी और तोड़फोड़ की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह फार्महाउस टिकोना गांव के पास पवना डैम के नजदीक है. संगीता जब चार महीने बाद 18 जुलाई 2025 को अपने फार्महाउस गई, तो वहां का नजारा देखकर वह शॉक्ड रह गईं.

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड के फार्महाउस में हुई चोरी

संगीता ने पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल को दी अपनी शिकायत में बताया कि फार्महाउस का दरवाजा और खिड़कियों की ग्रिल तोड़ दी गई थी. एक टीवी सेट गायब था, जबकि दूसरा क्षतिग्रस्त पड़ा था. बिस्तर, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान को तोड़ा गया, साथ ही सीसीटीवी कैमरे चुराए या नष्ट किए गए. फार्महाउस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह उजाड़ दिया गया था, जहां बिस्तर टूटे हुए थे और कीमती सामान या तो गायब था या बर्बाद कर दिया गया. संगीता ने बताया कि अपने पिता की बीमारी के कारण वह कई महीनों से फार्महाउस नहीं आ सकी थीं.

लंबे समय से खाली था फार्महाउस

लोनावाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर दिनेश तायड़े ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. अभी तक चोरी का समय स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह घटना कुछ हफ्ते पहले हुई होगी, क्योंकि फार्महाउस लंबे समय से खाली था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और नुकसान का आकलन पूरा होने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी. इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि फार्महाउस का एकांत स्थान चोरों के लिए आसान निशाना बन गया.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं एक्ट्रेस

संगीता बिजलानी 80 और 90 के दशक में 'त्रिदेव', 'हथियार', और 'निर्भय' जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और हाल ही में अपने 65वें जन्मदिन पर सलमान खान के साथ नजर आई थीं. इस घटना ने बॉलीवुड और प्रशंसकों में हलचल मचा दी है.