menu-icon
India Daily

बैंक की नौकरी छोड़ बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं शाही परिवार की बेटी, भाई सैफ की वजह से मिला फिल्मों में बड़ा मौका!

Soha Ali khan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना 47वा जन्मदिन मना रही हैं. शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोहा ने बैंक की नौकरी छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाया है. भाई सैफ अली खान और परिवार के सपोर्ट से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्मों से पहचान बनाई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Soha Ali khan Birthday
Courtesy: Instagram

Soha Ali khan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोहा ने पढ़ाई के बाद बैंक की नौकरी की, लेकिन एक्टिंग के पैशन ने उन्हें बॉलीवुड की दुनिया में ला खड़ा किया. भाई सैफ अली खान और परिवार के सपोर्ट से उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बनाई. सोहा अली खान का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को पटौदी खानदान में हुआ था. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे थे और उनकी मां शर्मिला टैगोर हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा रही हैं. ऐसे में सोहा का बचपन पूरी तरह शाही अंदाज और ग्लैमर से भरा रहा.

सोहा, बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की बहन और करीना कपूर खान की ननद हैं. उनकी भतीजी सारा अली खान और भतीजे इब्राहिम अली खान भी अब फिल्मी दुनिया का हिस्सा बन चुके हैं. इस लिहाज से सोहा का पूरा परिवार इंडस्ट्री से गहराई से जुड़ा है.

पढ़ाई में बेहद होशियार थीं सोहा अली खान

सोहा अली खान सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मॉडर्न हिस्ट्री में डिग्री हासिल की और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स किया. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद सोहा ने बैंकिंग सेक्टर में नौकरी भी की.

वह एक समय लंदन की बड़ी फाइनेंशियल कंपनी में काम कर रही थीं. लेकिन फिल्मों का जुनून और एक्टिंग के लिए पैशन इतना गहरा था कि उन्होंने इस स्थिर नौकरी को छोड़कर फिल्मी दुनिया की ओर रुख कर लिया.

बैंक की नौकरी छोड़ चुनी एक्टिंग

सोहा ने साल 2004 में फिल्म इति श्रीकांता से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें पहचान मिली शाहिद कपूर के साथ फिल्म दिल मांगे मोर से. इसके बाद उन्होंने शादी नंबर 1, प्यार में ट्विस्ट जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन असली नाम और पहचान उन्हें साल 2006 में आई सुपरहिट फिल्म रंग दे बसंती से मिली. फिल्म में सोनिया का किरदार निभाने वाली सोहा ने अपने अभिनय से दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का दिल जीत लिया.

सोहा अली खान के लिए उनका परिवार हमेशा मजबूत सहारा बना. भाई सैफ अली खान ने न सिर्फ उन्हें फिल्मों में आगे बढ़ने का हौसला दिया, बल्कि इंडस्ट्री में उनके लिए रास्ते भी खोले. करीना कपूर खान जैसी सुपरस्टार भाभी और स्टार फैमिली के बीच होने के बावजूद सोहा ने अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने कहा भी था कि 'भाई का साथ मेरे लिए हमेशा सबसे बड़ा सपोर्ट रहा है.'

फिल्मों में स्ट्रगल और पहचान

हालांकि सोहा ने रंग दे बसंती, 99, साउंडट्रैक, आहिस्ता आहिस्ता जैसी फिल्मों में शानदार काम किया, लेकिन उन्हें बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता नहीं मिल सकी. वह अक्सर कहा करती हैं कि "मेरे लिए एक्टिंग सिर्फ स्टारडम नहीं, बल्कि पैशन है." फिल्मों में हिट न होने के बावजूद उनकी अभिनय क्षमता की हमेशा तारीफ की गई.

फिल्मों के अलावा सोहा अली खान ने टीवी और वेब सीरीज में भी काम किया. वह हाल ही में छोरी-2 में नजर आईं और अब IMDb के अनुसार वह ब्रिज नाम के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उनका काम दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.