menu-icon
India Daily

कौन हैं सोफिक एसके जिनके रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ प्राइवेट वीडियो ने सोशल मीडिया में लगाई ‘आग’

कंटेंट क्रिएटर और एक्टर सोफिक SK का एक कथित MMS वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वे चर्चा में आ गए हैं. वीडियो की सच्चाई पर इंटरनेट दो हिस्सों में बंटा है. कुछ इसे असली बता रहे हैं जबकि कई इसे डीपफेक कह रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sofik SK - India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: बंगाल के जाने माने कंटेंट क्रिएटर और एक्टर सोफिक बुधवार को अचानक सुर्खियों में आ गए जब उनका एक MMS वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. वीडियो में दावा किया गया कि सोफिक अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं. यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर ‘सोफिक वायरल वीडियो’ ट्रेंड करने लगा.

वीडियो की सच्चाई को लेकर इंटरनेट पर जोरदार बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे असली बता रहे हैं जबकि कई का दावा है कि यह एक डीपफेक वीडियो है और सोफिक को टारगेट किया जा रहा है.

कौन हैं सोफिक SK जिनका वीडियो हो रहा वायरल?

सोफिक SK पश्चिम बंगाल के एक जाने माने कंटेंट क्रिएटर हैं. वह एक एक्टर भी हैं और पल्ली ग्राम टीवी के यूट्यूब चैनल पर दिखाई देते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 319K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी उम्र से जुड़ी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी कॉमिक और रिलेटेबल कंटेंट को खूब पसंद किया जाता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sofik Sk (@sofik_palli_gram_tv)

वीडियो पर सोफिक का रिएक्शन वायरल

रूमर्ड वीडियो सामने आने के बाद सोफिक ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोग उन्हें वायरल MMS के बारे में चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि अगर उन्हें ऐसे वीडियो बनाने हैं तो उन्हें विदेश जाकर रहना चाहिए क्योंकि बंगाल के लोग ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह हैरान करने वाली बात है कि इस मुद्दे पर सोफिक ने सीधे सफाई देने से बचते हुए केवल यह वीडियो साझा किया. उन्होंने अभी तक इस रूमर्ड MMS वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

सोशल मीडिया पर फैलती जा रही क्लिप

कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि वायरल वीडियो लगभग 16 मिनट लंबा है. हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की कोई पुष्टि नहीं हुई है. यह भी साफ नहीं है कि वीडियो कैसे लीक हुआ और इसे किसने सोशल मीडिया पर साझा किया. 

हाल के महीनों में कई कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर अपने निजी वीडियो लीक होने के कारण सुर्खियां बटोर चुके हैं. अब इस लिस्ट में सोफिक का नाम भी जुड़ गया है. हालांकि उनकी तरह कई बार यह वीडियो डीपफेक निकलते हैं लेकिन पैटर्न यह दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर्सनैलिटीज अब ऐसे विवादों का आसान निशाना बन चुकी हैं.