अब OTT पर भी स्मृति ईरानी का शो, जानें कब और कहां देख सकते हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'?
मशहूर टीवी धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के फैंस के लिए खुशखबरी! 17 साल बाद यह शो अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ गया है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय जैसे लीड एक्टर्स की वापसी ने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया है. यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है और साथ ही इसे ऑनलाइन जियोहॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है.
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 OTT: मशहूर टीवी धारावाहिक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के फैंस के लिए खुशखबरी! 17 साल बाद यह शो अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ गया है. स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय जैसे लीड एक्टर्स की वापसी ने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया है. यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है और साथ ही इसे ऑनलाइन जियोहॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जा सकता है. पहले यह शो 3 जुलाई, 2025 को प्रीमियर के लिए निर्धारित था, लेकिन अब यह फैंस के लिए उपलब्ध है.
अब OTT पर भी स्मृति ईरानी का शो
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने अपने पहले सीजन में भारतीय टेलीविजन पर एक नया इतिहास रचा था. इसकी कहानी, जो पारिवारिक रिश्तों, ड्रामे और भावनाओं का मिश्रण थी, ने लाखों दर्शकों का दिल जीता. नया सीजन भी उसी जोश और भावनाओं के साथ लौटा है, जिसमें आधुनिक ट्विस्ट भी शामिल हैं. स्मृति ईरानी की तुलसी और अमर उपाध्याय के मिहिर जैसे किरदार फिर से दर्शकों को अपने जादू में बांधने के लिए तैयार हैं.
जियोहॉटस्टार पर इस शो को स्ट्रीम करने की सुविधा ने इसे और भी खास बना दिया है. अब दर्शक अपनी सुविधानुसार कभी भी, कहीं भी इस शो का आनंद ले सकते हैं. चाहे आप पुराने प्रशंसक हों या नई पीढ़ी के दर्शक, यह शो आपको पारिवारिक ड्रामे और रिश्तों की गहराई में ले जाएगा. स्टार प्लस और जियोहॉटस्टार दोनों ही इस शो को देखने के लिए शानदार ऑप्शन हैं.
इसके अलावा नए सीजन में कहानी को और भी रोचक बनाने के लिए कई नए किरदार और ट्विस्ट जोड़े गए हैं. स्मृति ईरानी की दमदार एक्टिंग और शो की भावनात्मक गहराई दर्शकों को फिर से स्क्रीन से बांधे रखेगी. अगर आप इस शो के दीवाने हैं, तो जियोहॉटस्टार पर आज ही इसे देखना शुरू करें और तुलसी-मिहिर की दुनिया में खो जाएं.
और पढ़ें
- 'तुम्हारे होंठ बहुत सेक्सी है, मन करता है पकड़कर किस कर लूं', 'तारक मेहता' की इस एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर पर उत्पीड़न का लगाया आरोप
- Avatar The Way Of Water: नावी की दुनिया में छुपे कई रहस्य, 'अवतार 2' देखने से पहले जानें पैंडोरा की दुनिया के बारे में सबकुछ
- Sanjay Dutt Birthday: 300 से ज्यादा अफेयर 3-3 शादियां, इन हसीनाओं संग इश्क लड़ा चुके संजय दत्त, ऐसी रही 'खलनायक' की लव लाइफ