Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. 12 दिनों में इस फिल्म ने भारत में 130.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है और पॉजिटिव रिव्यू के दम पर लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है.
मंगलवार को 'सितारे जमीन पर' की कमाई में आया उछाल
20 जून 2025 को रिलीज हुई 'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. वीकेंड पर फिल्म ने शानदार उछाल दिखाया और दूसरे रविवार को 14.50 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि वीकडेज में कलेक्शन में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन मंगलवार को फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जो सोमवार के 3.75 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है. यह स्थिर परफॉर्मेंस दर्शाता है कि फिल्म दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है. मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
200 करोड़ रुपये का किया आंकड़ा पार
बता दें कि दुनियाभर में 'सितारे जमीन पर' ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें भारत से 151.4 करोड़ रुपये और विदेशों से 51 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है. यह फिल्म 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है और जल्द ही सलमान खान की 'सिकंदर' को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच सकती है.
खास मैसेज देती है फिल्म
फिल्म की कहानी एक बास्केटबॉल कोच के इर्द-गिर्द घूमती है, जो न्यूरोडायवर्जेंट बच्चों की एक टीम को प्रशिक्षित करता है. जेनेलिया डिसूजा भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं. दस नए चेहरों - औरोश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, समवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है. आमिर खान ने इस फिल्म को केवल सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया, जिसका फायदा बॉक्स ऑफिस पर साफ दिख रहा है. यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजन करती है, बल्कि लोगों को एक खास मैसेज भी देती है.