मुंबई: सिंगर प्रकृति काकर ने बिजनेसमैन विनय आनंद के साथ जयपुर के पास फोर्ट बारवाड़ा में शादी रचाई. यह शादी 23 जनवरी 2026 को एक सपनों जैसी, निजी और रोमांटिक समारोह में हुई. रविवार 25 जनवरी को प्रकृति ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग फोटोज शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- "Just Married. 23.01.2026"
प्रकृति काकर बॉलीवुड में अपनी मधुर आवाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 'हवा हवा', 'भीग लूं', 'कतरा कतरा' और 'हम आए हैं' जैसे हिट गाने गाए हैं. वह प्रसिद्ध गायिका सुकृति काकर की जुड़वां बहन हैं. दोनों बहनें साथ मिलकर कई गाने गा चुकी हैं और फैंस में काफी पॉपुलर हैं. प्रकृति का यह रिश्ता काफी समय से चल रहा था और अब दोनों ने शादी के बंधन में बंधकर एक नई शुरुआत की है.
शादी फोर्ट बारवाड़ा में हुई, जो राजस्थान का एक शानदार हेरिटेज पैलेस है. यह जगह अपनी राजसी खूबसूरती, पुरानी वास्तुकला और खूबसूरत माहौल के लिए मशहूर है. समारोह काफी इंटीमेट था, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल थे. प्रकृति ने हल्दी और मेहंदी समारोह भी किए, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मेहंदी फंक्शन में प्रकृति हरे रंग की लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें मिरर वर्क और कढ़ाई का काम था. शादी की खबर सुनते ही कई सेलिब्रिटीज़ ने बधाई दी.
अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी और मनुशी छिल्लर ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करके नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं. फैंस भी कमेंट बॉक्स में ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रकृति ने अपनी पोस्ट में खुशी जाहिर की और फैंस का शुक्रिया अदा किया.यह शादी प्रकृति के लिए एक नया अध्याय है. अब वह अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत कर रही हैं.