मुंबई: भजन जगत के जाने माने सिंगर हंसराज रघुवंशी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई नया गाना नहीं बल्कि एक गंभीर धमकी का मामला है. मशहूर गीत ‘मेरा भोला है भंडारी’ से घर-घर में पहचान बनाने वाले इस गायक को जान से मारने की धमकी दी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनसे 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, हंसराज रघुवंशी और उनके परिवार को फोन पर धमकी दी गई. फोन करने वाले ने कहा कि वह लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग से है. साथ ही उसने 15 लाख रुपये की मांग की और पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. जैसे ही हंसराज को यह कॉल मिला, उन्होंने तुरंत अपनी सुरक्षा बढ़ाई.
उनके निजी बॉडीगार्ड विजय कटारिया ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत उज्जैन निवासी राहुल कुमार के खिलाफ दर्ज की गई है, जो पहले सिंगर का करीबी बताया जा रहा है.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, हंसराज रघुवंशी और राहुल कुमार की मुलाकात महाकाल मंदिर में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और राहुल ने हंसराज की निजी जिंदगी में दखल देना शुरू कर दिया. उसने उनके नाम से इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट बनाया और कई लोगों से पैसे और गिफ्ट वसूलने लगा.
बाद में जब हंसराज को राहुल की असलियत पता चली, तो उन्होंने उससे दूरी बना ली. लेकिन इसके बाद राहुल लगातार उन्हें और उनके परिवार को धमकाने लगा.
राहुल ने कथित रूप से खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य बताया है. वह हंसराज रघुवंशी के नाम का इस्तेमाल कर अपने फायदे के लिए कई लोगों से पैसे मांग रहा था. जब उसके इरादे उजागर हुए, तो उसने हंसराज को जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. हंसराज रघुवंशी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.