menu-icon
India Daily

महिला को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप! बॉलीवुड के इस मशहूर सिंगर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार सचिन सांघवी पर एक गंभीर आरोप लगा है. 29 वर्षीय एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. गुरुवार को मुंबई पुलिस ने उन्हें भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. 

antima
Edited By: Antima Pal
sachin sanghvi arrested India Daily
Courtesy: X

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर के सचिन सांघवी पर एक गंभीर आरोप लगा है. 29 वर्षीय एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है. गुरुवार को मुंबई पुलिस ने उन्हें भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया, लेकिन कुछ घंटों बाद ही उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. 

यह मामला तब सुर्खियों में आया जब शिकायतकर्ता ने दावा किया कि सचिन ने उन्हें म्यूजिक वीडियो में मौका और शादी का लालच देकर शोषण किया. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता फरवरी 2024 में इंस्टाग्राम पर सचिन से जुड़ी. उन्होंने बताया कि सचिन ने उन्हें मैसेज भेजा, नंबर एक्सचेंज किए और स्टूडियो बुलाया. वहां कथित तौर पर उत्पीड़न की घटना हुई.

महिला को शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप!

एफआईआर में शादी का वादा और इंडस्ट्री में ब्रेक का लालच शामिल है. जांच अभी चल रही है और पुलिस आगे की पूछताछ करेगी. सचिन के वकील आदित्य मिथे ने बयान जारी कर आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा, 'एफआईआर में लगाए गए आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और बिना सबूत के हैं. केस में कोई दम नहीं है. मेरे क्लाइंट की गिरफ्तारी गैरकानूनी थी, इसलिए उन्हें तुरंत जमानत मिल गई. हम सभी आरोपों का पूरा बचाव करेंगे.' 

सचिन ने अभी खुद कोई बयान नहीं दिया है और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट यूज में नहीं है. सचिन सांघवी और जिगर सरैया की जोड़ी बॉलीवुड में सालों से हिट गाने दे रही है. 'स्त्री 2' का 'आज की रात', 'भेड़िया' का 'आपकी नजरों से', 'मुंज्या', 'परम सुंदरी' और ताजा दिवाली रिलीज 'थामा' (आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत) जैसे फिल्मों के संगीत ने उन्हें घर-घर मशहूर किया.

सिंगर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

'थामा' में उनके गाने अभी भी चार्ट्स पर छाए हैं. यह जोड़ी मैडॉक फिल्म्स के साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है, जो हॉरर-कॉमेडी जॉनर में सुपरहिट साबित हुए. यह घटना बॉलीवुड में मी टू मूवमेंट की याद दिला रही है, जहां इंडस्ट्री में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठे थे. कई सितारे अभी चुप हैं, लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर बहस कर रहे हैं. एक तरफ आरोपों की निंदा हो रही है, तो दूसरी तरफ सचिन के समर्थक वकील के बयान का हवाला दे रहे हैं.

सम्बंधित खबर