menu-icon
India Daily

ओटीटी पर रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की 'परम सुंदरी', जानें कहां पर लें सकेंगे इस फिल्म का मजा?

फिल्म 'परम सुंदरी' अगर आप सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, तो अब इसे ओटीटी पर देखने का मौका है. यह फिल्म अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म मिक्स रिव्यूज के साथ दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रही. 'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत लिया.

antima
Edited By: Antima Pal
Param Sundari OTT Release India daily
Courtesy: Instagram

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुंदरी' अगर आप सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, तो अब इसे ओटीटी पर देखने का मौका है. यह फिल्म अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म मिक्स रिव्यूज के साथ दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रही.

'परम सुंदरी' में सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी ने अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीत लिया. प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म की ओटीटी रिलीज की घोषणा की. सिद्धार्थ और जाह्नवी की तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा गया, 'परम, सुंदरी के प्यार में और हम परम सुंदरी के प्यार में #ParamSundariOnPrime। अब देखें.' यह फिल्म 24 अक्टूबर से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.

तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित परम सुंदरी एक मजेदार और दिल छू लेने वाली कहानी है. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दिल्ली के पंजाबी लड़के परम की भूमिका में हैं, जो एक एआई ऐप के जरिए अपनी हमसफर की तलाश करता है. उसकी मुलाकात केरल की एक दक्षिण भारतीय लड़की सुंदरी (जाह्नवी कपूर) से होती है. दोनों की सांस्कृतिक टकराहट धीरे-धीरे हंसी-मजाक और प्यार भरे सफर में बदल जाती है.

60 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म इतना कर पाई थी कलेक्शन

फिल्म में संजय कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. 'परम सुंदरी' ने 60 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले विश्वभर में 84.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह फिल्म हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांस का मिश्रण पसंद करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं इस 'परम सुंदरी' का मजा

अब आप घर बैठे इस मनोरंजक कहानी का आनंद प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं. अगर आप रोमांटिक कॉमेडी और सिद्धार्थ-जाह्नवी की ताजा जोड़ी देखना चाहते हैं, तो 'परम सुंदरी' आपके लिए एकदम सही है. इसे अपने वीकेंड वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें. वीकेंड पर फैमिली के साथ इस फिल्म को देखना बेहतरीन अनुभव होगा.