शाहरुख खान के मन्नत से कम नहीं है कंगना रनौत का आशियाना


Babli Rautela
2025/10/24 13:55:05 IST

कंगना रनौत का घर

    एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत ने दिल्ली स्थित अपने शानदार आवास पर दिवाली 2025 का आयोजन किया, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Credit: Instagram

पटोला साड़ी में कंगना

    गुजरात की पारंपरिक पटोला साड़ी में सजी कंगना ने पूजा और दीयों से सजे अपने घर की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनकी भारतीय संस्कृति के प्रति गहरी आस्था झलकती है.

Credit: Instagram

खूबसूरत पूजा स्थल

    कंगना के दिवाली समारोह का मुख्य आकर्षण रहा उनका खूबसूरत पूजा स्थल, जिसे दीयों, फूलों और सुनहरी रोशनी से सजाया गया था.

Credit: Instagram

घर पर सजावट

    घर की छत पर बने खुले मंडप से आतिशबाजी का दृश्य देखते हुए कंगना ने अपने परिवार के साथ उत्सव का आनंद लिया.

Credit: Instagram

पूजा स्थल

    मंडी से चुनाव जीतने के बाद कंगना को मिला दिल्ली का यह सरकारी बंगला एक सदी पुराना बताया जा रहा है, जिसे नए सिरे से तैयार किया गया है.

Credit: Instagram

बंगले की सजावट

    बंगले में लकड़ी के नक्काशीदार दरवाजे, संगमरमर का फर्श और प्राचीन झूमर पारंपरिक शान दिखाते हैं, जबकि आधुनिक सुविधाएं इसे समकालीन स्पर्श देती हैं.

Credit: Instagram

सोशल मीडिया पर हुई तुलना

    कंगना के घर के इंटीरियर को देखकर यूज़र्स ने इसकी तुलना शाहरुख खान और करीना कपूर के आलीशान घरों से की, और इसे ‘रॉयल और क्लासी’ बताया.

Credit: Instagram

डिजाइनर दर्शिनी का कमाल

    इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी ने इस घर के नवीनीकरण का नेतृत्व किया और हल्के रंगों, पेस्टल टोन और पारंपरिक कलाकृतियों के मेल से घर को नया रूप दिया.

Credit: Instagram

कंगना का दिवाली उत्सव

    कंगना का यह दिवाली उत्सव उनके पारंपरिक मूल्यों, कलात्मक दृष्टिकोण और शाही पसंद का सुंदर मेल साबित हुआ, जो उनके व्यक्तित्व को पूरी तरह दर्शाता है.

Credit: Instagram
More Stories