'सीता के विवाह प्रस्ताव ठुकराने पर तेजाब नहीं फेंका', दशहरा पर किस एक्ट्रेस ने की रावण की तारीफ

Simi Garewal Note on Dusshera: फेमस एक्ट्रेस और टॉक शो होस्टेस सिमी ग्रेवाल ने दशहरा पर अपने एक्स पोस्ट में रावण को 'थोड़ा शरारती' बताते हुए मजेदार संदेश साझा किया है. उन्होंने रावण के व्यवहार का विश्लेषण कर बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक को नया दृष्टिकोण दिया.

Social Media
Babli Rautela

Simi Garewal Note on Dusshera: भारतीय सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस, डायरेक्टर, फिल्म मेकर और टॉक शो होस्टेस सिमी ग्रेवाल ने दशहरा के अवसर पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मजेदार पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट में उन्होंने रावण को पारंपरिक 'बुराई' के प्रतीक के बजाय 'थोड़ा शरारती' बताकर एक नया नजरिया साझा किया है. उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

सिमी ने अपनी पोस्ट में रावण के व्यवहार को हल्के-फुल्के अंदाज में बताते हुए लिखा, 'प्रिय रावण... हर साल, इस दिन, हम बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं.. लेकिन.. तकनीकी तौर पर.. आपके व्यवहार को 'दुष्ट' से 'थोड़ा शरारती' में पुनर्वर्गीकृत किया जाना चाहिए.' आगे उन्होंने रावण के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा, 'आखिर तुमने किया ही क्या था? मैं मानती हूं कि तुमने जल्दबाजी में एक महिला का अपहरण किया था... लेकिन.. उसके बाद.. तुमने उसे आज की दुनिया में महिलाओं से ज्यादा सम्मान दिया. तुमने उसे अच्छा खाना दिया.. रहने की जगह दी.. और यहां तक कि महिला सुरक्षा गार्ड भी दीं.'

दशहरा पर सिमी ग्रेवाल का संदेश

सिमी ने रावण के विवाह प्रस्ताव को 'विनम्र' बताया और यह भी बताया कि अस्वीकार किए जाने पर रावण ने कोई हिंसक रिएक्शन, जैसे 'तेजाब फेंकना', नहीं दिखाई. उन्होंने रावण की बुद्धिमत्ता और विद्वता की भी तारीफ की, यह कहते हुए कि वह 'हमारी आधी संसद से ज्यादा पढ़े-लिखे थे.'

पोस्ट के आखिर में सिमी ने हास्य के साथ अपनी बात समेटी. उन्होंने लिखा, 'यकीन मानो यार.. तुम्हें जलाने के लिए कोई कड़वाहट नहीं है... बस यही तो है. दशहरा की शुभकामनाएं.' 

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन  

सिमी ग्रेवाल की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. जहां कुछ लोगों ने उनके हास्य और रचनात्मक दृष्टिकोण की सराहना की, वहीं कुछ ने इसे रावण के चरित्र को हल्का करने की कोशिश माना. सिमी की यह शैली उनके टॉक शो 'रेंडेजवूस विद सिमी ग्रेवाल' की तरह ही बेबाक और आकर्षक रही, जिसमें वह अपने मेहमानों के साथ गहरे और मनोरंजक संवाद करती थीं.

सिमी ग्रेवाल भारतीय सिनेमा में अपने अभिनय, डायरेक्शन और निर्माण के लिए जानी जाती हैं. उनकी फिल्में जैसे 'मेरा नाम जोकर' और 'कर्ज' ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया. इसके अलावा, उनके टॉक शो ने उन्हें एक बुद्धिमान और संवेदनशील होस्ट के रूप में स्थापित किया.