बोल्ड सीन से मचाया तहलका, फिर 3 साल में टूटी शादी... 5 अफेयर्स के बाद भी आज क्यों तन्हा जी रही हैं ये एक्ट्रेस

Simi Garewal Birthday: हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा, जिन्हें ‘द लेडी इन व्हाइट’ कहा गया, ने अपने करियर में जितनी सफलता पाई, उतना ही उनका निजी जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा. पांच प्रेम प्रसंगों से लेकर टूटी शादी और अधूरे मां बनने के दर्द तक सिमी गरेवाल की जिंदगी फिल्मों से भी ज्यादा फिल्मी रही.

Instagram
Babli Rautela

Simi Garewal Birthday: हिंदी सिनेमा की वो एक्ट्रेस, जिसने 60 और 70 के दशक में अपने बोल्ड किरदारों से लोगों को हैरान कर दिया था. सफेद कपड़ों में  सिमी गरेवाल का ग्लैमरस अंदाज, निखरी अंग्रेजी और आत्मविश्वास से भरा व्यक्तित्व उन्हें भीड़ से अलग बनाता था. इसी कारण बॉलीवुड ने उन्हें नाम दिया –‘द लेडी इन व्हाइट’.

सिमी गरेवाल का जन्म 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में हुआ था, लेकिन उनका बचपन इंग्लैंड में बीता. उन्होंने अपनी शिक्षान्यूलैंड हाउस स्कूल से प्राप्त की. कम उम्र से ही वे सिनेमा की ओर आकर्षित थीं. महज पांच साल की उम्र में जब उन्होंने राज कपूर की फिल्मआवारा देखी, तभी तय कर लिया कि उन्हें फिल्मों में ही करियर बनाना है.

एक्टर बनने की जिद

सिमी के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी फिल्मों में जाए. लेकिन सिमी ने ठान लिया था. पिता के विरोध के बावजूद उन्होंने भूख हड़ताल कर दी और आखिरकार मुंबई आकर अपने सपनों की शुरुआत की. मात्र15 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.

सिमी गरेवाल ने अपने करियर की शुरुआत 1962 में अंग्रेजी फिल्म Tarzan Goes to India से की थी. हालांकि फिल्म बहुत बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन सिमी की खूबसूरती और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने सभी का ध्यान खींचा. इसी फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में रास्ता दिखाया.

राज कपूर को इस तरह किया इंप्रेस

राज कपूर से सिमी की पहली मुलाकात भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. उन्होंने अपनी आंटी से राज कपूर का नंबर लिया और एक फेक नाम से उनसे बात की. जब मुलाकात तय हुई, तो सिमी एकलाल गुलाब और खुद की लिखीकविता लेकर उनसे मिलने पहुंचीं. राज कपूर उनकी शालीनता और आत्मविश्वास से प्रभावित हुए और कहा, 'मिलते रहना.' कुछ ही महीनों बाद सिमी को फिल्ममेरा नाम जोकर में ‘मिस मेरी’ का रोल मिला, जिसने उनके करियर को नया मोड़ दिया.

सिमी गरेवाल का नाम उस दौर में कई मशहूर हस्तियों से जुड़ा. कभीराज कपूर, कभीमंसूर अली खान पटौदी, तो कभीमनमोहन देसाई. उन्होंने खुद एक बार कहा था, 'मैंने प्यार को हमेशा ईमानदारी से जिया, लेकिन किस्मत ने मुझे कभी उसका सुख नहीं दिया.' उनके अफेयर्स की चर्चाएं फिल्मी पत्रिकाओं में छपती रहीं, लेकिन उन्होंने कभी किसी रिश्ते को खुलेआम स्वीकार नहीं किया.

17 की उम्र में हुआ पहला प्यार

सिमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि17 साल की उम्र में उन्हें पहली बार प्यार हुआ था. ये रिश्ता लंदन में उनके पड़ोसी और जामनगर के महाराजा से जुड़ा था. यह रिश्ता करीब तीन साल चला, लेकिन दूरी ने इन्हें अलग कर दिया. बाद में वे पटौदी साहब के प्यार में पड़ीं, लेकिन वह रिश्ता भी अधूरा रह गया.