menu-icon
India Daily

'इश्क जलाकर कारवां...' फैंस की हाई डिमांड पर आया 'धुरंधर' का नया गाना, रणवीर सिंह का दिखा नया अंदाज

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का नया गाना आउट हो गया है. 'इश्क जलाकर कारवां' गाने में एक्टर का नया अंदाज देखने को मिला है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
dhurandhar new song
Courtesy: x

बॉलीवुड के एनर्जी किंग रणवीर सिंह की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस बेताब थे कि कुछ और सुनने-पढ़ने को मिले. उनकी इसी बेताबी को देखते हुए मेकर्स ने सरप्राइज दे दिया है. जी हां 'धुरंधर' का नया गाना 'इश्क जलाकर कारवां' आखिरकार रिलीज हो गया है और यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. 

यह गाना कोई आम रोमांटिक ट्रैक नहीं, बल्कि एक दमदार कव्वाली है जिसमें सूफियाना अंदाज के साथ जबरदस्त एनर्जी भरी हुई है. जैसे ही गाना शुरू होता है, ढोलक-हारमोनियम और तालियों की गड़गड़ाहट दिल को छू लेती है. गाने के बोल भी कमाल के हैं- 'इश्क जलाकर कारवां, लुट गया जहां, बाकी रहा न कोई गम...' सुनते ही झूमने का मन करता है.

'धुरंधर' का नया गाना आउट

गाने को आवाज दी है मशहूर संगीतकार और सिंगर शाश्वत सचदेव ने, जिनके साथ शहजाद अली, सुभदीप दास चौधरी और अरमान खान ने भी अपनी सुरीली आवाजें मिलाई हैं. चार गायकों की यह जुगलबंदी कमाल कर गई है. म्यूजिक शाश्वत सचदेव और रोशन लाल ने मिलकर तैयार किया है, जिससे गाने में ट्रेडिशनल कव्वाली का फील भी है और मॉडर्न टच भी.

वीडियो में रणवीर सिंह का देसी अंदाज देखते ही बनता है. सफेद कुर्ता-पायजामा और सिर पर पगड़ी बांधे रणवीर कव्वाली की महफिल में पूरी तरह डूबे नजर आ रहे हैं. उनके डांस मूव्स, एक्सप्रेशंस और वो जोश – सब कुछ परफेक्ट है. बैकग्राउंड में लाइट्स और फायर का इस्तेमाल गाने को और भी ग्रैंड लुक दे रहा है. 

फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर करते हुए लिखा- 'ट्रेलर को आपका बेशुमार प्यार मिला, तो हमने सोचा फैंस को एक और तोहफा दे दिया जाए. पेश है 'इश्क जलाकर कारवां' – अब महफिल सजाइए और झूमिए!' फैंस इस गाने को सुनकर पागल हो रहे हैं. कोई लिख रहा है- 'रणवीर भाई कव्वाली में भी किंग लग रहे हो', तो कोई कह रहा है – 'ये गाना शादी-बारात में बजना पक्का!' कई लोग तो इसे इस साल की बेस्ट कव्वाली बता रहे हैं.