Shraddha Kapoor LinkedIn Account: फेक है श्रद्धा कपूर का लिंक्डइन अकाउंट? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर किससे मांगी मदद

Shraddha Kapoor LinkedIn Account: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उनका प्रीमियम लिंक्डइन अकाउंट बार-बार फर्जी घोषित किया जा रहा है. इससे वह अपनी यात्रा साझा नहीं कर पा रही हैं. एक्ट्रेस ने प्लेटफॉर्म से इस समस्या को ठीक करने की अपील की है.

Social Media
Babli Rautela

Shraddha Kapoor LinkedIn Account: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए लिंक्डइन पर अपने अकाउंट को लेकर परेशानी का खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके प्रीमियम अकाउंट को बार-बार फर्जी घोषित किया जा रहा है, जिससे वह अपनी उद्यमशीलता और पेशेवर यात्रा साझा नहीं कर पा रही हैं. शनिवार रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धा ने लिंक्डइन से अपील की कि उनके अकाउंट को बार-बार फर्जी बताने की समस्या आ रही है. एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही उनकी प्रोफाइल प्रीमियम है, फिर भी यह दूसरों को दिखाई नहीं दे रही.

श्रद्धा ने लिखा, 'प्रिय लिंक्डइन @linkedin_in, मैं अपना अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर पा रही हूं क्योंकि लिंक्डइन को लगता है कि यह फ़र्ज़ी है. क्या कोई मेरी मदद कर सकता है? अकाउंट बनकर तैयार है, प्रीमियम और सत्यापित है, लेकिन कोई इसे देख नहीं सकता. मैं अपनी उद्यमशीलता की यात्रा साझा करना चाहती हूं, अकाउंट शुरू करना अपने आप में एक यात्रा बन गई है.' अभी तक लिंक्डइन की तरफ से श्रद्धा की पोस्ट पर किसी तरह का कोई जवाब नहीं आया है.

श्रद्धा की पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

श्रद्धा के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया है. कई लोग एक्ट्रेस की उद्यमशीलता की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि यह तकनीकी समस्या जल्द ही हल होनी चाहिए, ताकि श्रद्धा अपनी प्रोफेशनल नेटवर्किंग जारी रख सकें.

Shraddha Kapoor LinkedIn Account Instagram

श्रद्धा कपूर का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर कई बड़ी फिल्मों में व्यस्त हैं. वह डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर के साथ एक पीरियड ड्रामा में काम करने वाली हैं. यह फिल्म छावा के नाम से बन रही है और इसकी शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू होने की संभावना है. 

इसके अलावा, एक्ट्रेस ने निर्माता एकता कपूर के साथ एक मल्टी-फिल्म डील भी साइन की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पहले सहयोग में श्रद्धा और आदित्य रॉय कपूर फिर से स्क्रीन साझा करेंगे. इसके अलावा, उनकी एक अनाम आगामी फिल्म है, जो तुम्बाड के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे के साथ बनाई जा रही है.