प्रभास के फैंस इन दिनों एक्शन से ज्यादा कुछ और ही बातों में उलझे हुए हैं. संदीप रेड्डी वंगा की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' का ऑडियो टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. प्रभास का 46वां जन्मदिन होने पर रिलीज हुए इस एक मिनट के टीजर में एक ऐसा डायलॉग है, जिसने फैंस को चौंका दिया.
ये सवाल हर तरफ घूम रहा है. टीजर में प्रकाश राज का किरदार एक जेलर है, जो प्रभास के एक्स-कॉप कैरेक्टर के बारे में बात करता है. असिस्टेंट जब डेकोरम की याद दिलाता है, तो जेलर कहता है- 'कैदी को जेल में घुसते ही सारे कपड़े उतार दो.' ये लाइन सुनते ही फैंस के होश उड़ गए. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कई लोग पूछ रहे हैं- क्या प्रभास 'एनिमल' स्टाइल में कुछ ऐसा ही करेंगे, जहां रणबीर कपूर ने न्यूड सीन दिया था?
फिल्म में एक बोल्ड सीन हो सकता है, लेकिन ये साफ नहीं कि वो डायरेक्ट दिखाया जाएगा या कैमरा ट्रिक्स से हैंडल किया जाएगा. संदीप रेड्डी वंगा की फिल्में हमेशा से कंट्रोवर्शियल रही हैं. 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' में इमोशंस के साथ बोल्ड एलिमेंट्स थे, तो 'एनिमल' ने तो हद ही पार कर दी. रणबीर का वो सीन आज भी चर्चा में है. अब 'स्पिरिट' में भी वैसा कुछ होने की अफवाहें हैं.
प्रभास, जो 'बाहुबली' और 'सालार' जैसे एक्शन स्पेशलिस्ट हैं, अगर ऐसा रिस्क लें, तो ये उनके करियर का नया टर्निंग पॉइंट होगा. फैंस डिवाइडेड हैं- कुछ एक्साइटेड हैं कि सुपरस्टार नया एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, तो कुछ को शॉक लगा है. फिल्म की स्टार कास्ट भी कमाल की है. प्रभास के साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं, जो 'एनिमल' में बोल्ड रोल्स के लिए जानी जाती हैं.
प्रकाश राज, विवेक ओबेरॉय और कंचना भी हैं. ये एक एक्शन-ड्रामा है, जहां प्रभास एक फॉर्मर आईपीएस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं, जो जेल में फंस जाता है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म 'ए' रेटेड हो सकती है, जिसमें खून-खराबा और इंटीमेट मोमेंट्स भरपूर होंगे. पहले दीपिका पादुकोण को लीड रोल ऑफर हुआ था, लेकिन वो कथित तौर पर बोल्ड सीन से कंफर्टेबल नहीं थीं, इसलिए बाहर हो गईं.