menu-icon
India Daily

'वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा', जोश में भरे नजर आए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा, 'इक्कीस' का ट्रेलर आउट

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा की अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' का जबरदस्त ट्रेलर आउट हो गया है. ट्रेलर में अगस्तय जोश भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 ikkis trailer out
Courtesy: grab(youtube)

बॉलीवुड में वॉर ड्रामा का नया तूफान आने वाला है. दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने आज 'इक्कीस' का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च कर दिया. ये फिल्म भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर बनी है. ट्रेलर देखते ही फैंस के रोंगटे खड़े हो गए – युवा जवान का जोश, युद्ध का मैदान और परिवार का दर्द, सब कुछ इतना रियल लग रहा है.

अगस्त्य नंदा का अवतार तो कमाल का है, जो अमिताभ बच्चन के पोते एक सच्चे हीरो बनकर उभरे हैं. ट्रेलर की शुरुआत ही दिल जीत लेती है. 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि में सेट ये स्टोरी अरुण खेत्रपाल की जिंदगी को दिखाती है. सिर्फ 21 साल की उम्र में शहीद हुए इस जवान ने बसंतर की जंग में दुश्मन के टैंकों को नेस्तनाबूद कर डाला, लेकिन खुद शहादत दे दी.

ट्रेलर में अगस्त्य नंदा यूनिफॉर्म में जोश से भरे नजर आते हैं- 'वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा!' टैगलाइन के साथ उनका डायलॉग सुनकर आंखें नम हो जाती हैं. वॉर सीक्वेंसेज दिल दहला देने वाले हैं- टैंक की गोलियां, धमाके और सैनिकों का हौसला. बीच-बीच में फ्लैशबैक में अरुण का बचपन, पिता के साथ पल और देशभक्ति का जज्बा दिखाया गया है. 

धर्मेंद्र सर ने अरुण के पिता एम.एल. खेत्रपाल का रोल निभाया है, जो इमोशनल डेप्थ ऐड करता है. जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी सपोर्टिंग रोल्स में दमदार लग रहे हैं. श्रीराम राघवन का डायरेक्शन, जो थ्रिलर के लिए मशहूर हैं, यहां वॉर ड्रामा को नया टच दे रहा है. बैकग्राउंड म्यूजिक तो कानों में गूंज रहा है. 

कैप्शन से झलका देशभक्ति का जज्बा

मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा. दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत इक्कीस – भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की अनकही सच्ची कहानी. निर्देशन श्रीराम राघवन. दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में.' ये कैप्शन ही ट्रेलर का सार है – युवा उम्र की शहादत की अमर गाथा.

 मैडॉक फिल्म्स, जो 'स्त्री', 'थामा' और 'भेड़िया' जैसी हिट्स दे चुकी है, इस बार वॉर जॉनर में उतर रही है. रिलीज डेट दिसंबर 2025 है, जो साल के अंत में परफेक्ट फिट लग रही है. अगर आप देशभक्ति फिल्में पसंद करते हैं, तो 'इक्कीस' मिस न करें.