ना खान, ना ही कपूर... 2025 में इन सितारों ने जमाई बॉलीवुड में धाक
Babli Rautela
2025/12/20 13:00:22 IST
नए युग की शुरुआत
ये कलाकार न केवल हिट फिल्में दे रहे हैं बल्कि बॉलीवुड को अधिक विविध और प्रतिभा आधारित बना रहे हैं. 2025 ने दिखाया कि स्टारडम अब सिर्फ नाम से नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस से बनता है.
Credit: Social Mediaरणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने 'धुरंधर' में अपराध की दुनिया में उतरते किरदार से स्क्रीन पर आग लगा दी. उनकी दमदार उपस्थिति और गहन अभिनय ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाया, साबित करते हुए कि वे हमेशा कुछ नया लाते हैं.
Credit: Social Mediaआदर्श गौरव
'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' में आदर्श गौरव ने छोटे शहर के सपने देखने वाले युवक की भूमिका से दिल छू लिया. उनकी प्राकृतिक और संवेदनशील एक्टिंग ने फिल्म को हिट बनाया, दिखाते हुए कि सच्ची कहानियां बड़े प्रभाव डालती हैं.
Credit: Social Mediaविक्की कौशल
विक्की कौशल ने 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाकर सबको स्तब्ध कर दिया. फिल्म की भव्यता और उनके जोशीले अभिनय ने दर्शकों को इतिहास से जोड़ा, साबित करते हुए कि वे किसी भी चुनौतीपूर्ण किरदार को जीवंत बना सकते हैं.
Credit: Social Mediaसिद्धांत चतुर्वेदी
'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेदी ने सामाजिक मुद्दों से जूझते युवक का किरदार निभाकर करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. उनकी सच्ची अभिनय शैली ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया.
Credit: Social Mediaअहान पांडे
अहान पांडे ने 'सैयारा' से बॉलीवुड में प्रवेश किया और अपनी पहली फिल्म में ही आत्मविश्वास व भावनाओं की गहराई दिखाकर सबको प्रभावित किया. यह डेब्यू साल का सबसे चर्चित लॉन्च साबित हुआ.
Credit: Social Mediaअक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने 'केसरी चैप्टर 2' में फिर से राष्ट्रप्रेम से भरी परफॉर्मेंस दी. उनके एक्शन और भावनात्मक संतुलन ने दर्शकों को बांधे रखा, प्रमाणित करते हुए कि वे विविध जॉनर में माहिर हैं.
Credit: Social Media