menu-icon
India Daily

बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है रणवीर सिंह की धुरंधर का जलवा, तोड़ा गदर 2 का रिकॉर्ड

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने 15वें दिन तक वर्ल्डवाइड 745 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म टॉप 10 हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी है और गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है

babli
Edited By: Babli Rautela
Dhurandhar Worldwide Collection Day 15 -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को अब तक का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन दर्ज किया. इसके बावजूद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब बाइस करोड़ पचास लाख रुपये नेट की कमाई हुई. वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म ने लगभग पैंतीस करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. यह आंकड़े बताते हैं कि तीसरे हफ्ते में भी दर्शकों की रुचि फिल्म में बनी हुई है

धुरंधर ने पहले पंद्रह दिनों में भारत में कुल 483 करोड़ रुपये नेट का कलेक्शन कर लिया है. ग्रॉस आंकड़ा लगभग 579 करोड़ 50 लाख रुपये तक पहुंच चुका है. दूसरे हफ्ते में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी पॉजिटिव रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि शनिवार को फिल्म 500 करोड़ रुपये नेट का आंकड़ा पार कर सकती है

इंटरनेशनल मार्केट में भी मजबूत पकड़

भारत के बाहर भी धुरंधर का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है. दूसरे हफ्ते में इंटरनेशनल कलेक्शन ने रफ्तार पकड़ी और तीसरे शुक्रवार को भी यह सिलसिला जारी रहा. यह सब उस समय हुआ जब अवतार फायर एंड ऐश जैसी बड़ी हॉलीवुड रिलीज से कड़ी टक्कर मिल रही थी. फिल्म का इंटरनेशनल ग्रॉस अब 18 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुका है. इसके साथ ही वर्ल्डवाइड ग्रॉस करीब सात सौ पैंतालीस करोड़ रुपये तक पहुंच गया है

800 करोड़ के आंकड़े की ओर तेज कदम

धुरंधर अब तेजी से 800 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड आंकड़े की ओर बढ़ रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रविवार तक यह माइलस्टोन हासिल कर लेगी. अगर शनिवार को कलेक्शन में अच्छी उछाल देखने को मिलती है तो यह आंकड़ा 16 दिन ही पार हो सकता है. तीसरे हफ्ते में इस तरह की स्थिर कमाई किसी भी फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है

धुरंधर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप दस हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी है. इस दौरान इसने गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. फिलहाल फिल्म दसवें स्थान पर है. ट्रेड पंडितों के अनुसार अब इसका अगला लक्ष्य पीके, छावा और स्त्री 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड है. अगर मौजूदा रफ्तार बनी रही तो धुरंधर जल्द ही इन फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकती है