920 की चाय और लाखों की वाइन, शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट के मेन्यू की कीमतें देखकर फट जाएंगी आंखें
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ना सिर्फ एक्टिंग और डांस में अव्वल हैं, बल्कि वह बिजनेस में भी खूब पैसा कमा रही हैं. उनका रेस्टोरेंट बास्टियन आए दिन चर्चा में बना रहता है. इसके मेन्यू के रेट्स भी सुनकर हर किसी की आंखें फटी रह जाएंगी.
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट बास्टियन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मुंबई के वर्ली में स्थित यह लग्जरी स्पॉट सेलिब्रिटीज़ का फेवरेट है, लेकिन इसका मेन्यू देखकर आम आदमी की रूह कांप जाएगी! 2019 में शिल्पा ने बास्टियन के फाउंडर रंजीत बिंद्रा के साथ पार्टनरशिप की और अब ब्रांड में उनकी 50 फीसदी ओनरशिप है.
देशभर में कई आउटलेट्स हैं, पर मुंबई वाला 'बास्टियन एट द टॉप' सबसे पॉपुलर. यहां बुकिंग कराना आसान नहीं – महीनों का वेटिंग लिस्ट!अब बात करते हैं असली शॉक की – मेन्यू प्राइस की! सोचिए, एक कप सिंपल जैस्मिन हर्बल टी के लिए पूरे 920 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. इंग्लिश ब्रेकफास्ट टी भी कोई सस्ती नहीं, 360 रुपये. चाय तो ठीक, लेकिन वाइन का तो कहना ही क्या!
शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट के मेन्यू की कीमतें देखकर फट जाएंगी आंखें
फ्रेंच स्पार्कलिंग वाइन 'डोम पेरिग्नॉन ब्रूट रोज़' की एक बोतल की कीमत है 1,59,500 रुपये. यानी एक बोतल में एक मिडिल क्लास फैमिली का महीना भर का राशन आ जाए. खाने के रेट्स भी कमाल के हैं. नॉर्मल डिशेज 500 से 1200 रुपये के बीच. मिसाल के तौर पर चिली गार्लिक नूडल्स 675 रुपये, चिकन बरिटो 900 रुपये.
अगर हेल्दी ऑप्शन चाहिए तो बरेटा सलाद 1050 रुपये में और एवोकाडो टोस्ट 800 रुपये. शिल्पा खुद फिटनेस आइकॉन हैं, तो मेन्यू में सलाद और हेल्दी आइटम्स ज्यादा, लेकिन कीमत देखकर लगता है ये सिर्फ अमीरों के लिए!बास्टियन का वाइब कमाल का है – Rooftop व्यू, स्टाइलिश इंटीरियर, लाइव म्यूजिक.
सेलेब्स जैसे करण जौहर, मलाइका अरोड़ा यहां पार्टी करते दिखते हैं. लेकिन आम लोग? वे सिर्फ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें देखकर तसल्ली कर लें. एक यूजर ने कमेंट किया, "920 की चाय? मेरी सैलरी से ज्यादा!" दूसरा बोला, "1.5 लाख की वाइन पीकर क्या अमर हो जाओगे?" शिल्पा का बिजनेस सेंस कमाल का है. एक्टिंग के अलावा योगा ऐप, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और अब रेस्टोरेंट चेन.