menu-icon
India Daily

शिल्पा शेट्टी के भी सिर चढ़ा 'धुरंधर' का क्रेज, अक्षय खन्ना के FA9LA गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें वीडियो

'धुरंधर' रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही है. 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आई यह स्पाई थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और दर्शकों का दिल जीत रही है. अब शिल्पा शेट्टी भी इस फिल्म की मुरीद हो गई हैं. उन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की.

antima
Edited By: Antima Pal
Shilpa Shetty Praises Dhurandhar
Courtesy: x

मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही है. 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आई यह स्पाई थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और दर्शकों का दिल जीत रही है. अब बॉलीवुड की फिटनेस आइकॉन शिल्पा शेट्टी भी इस फिल्म की मुरीद हो गई हैं.

उन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की और वायरल ट्रेंड में भी शामिल हो गईं. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फिल्म के हिट गाने 'FA9LA' पर डांस करती नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि शिल्पा ने अक्षय खन्ना के आइकॉनिक डांस स्टेप्स को बिल्कुल वैसा ही कॉपी किया है. अक्षय का यह एंट्री सीन, जहां वह रहमान डकैत के किरदार में गाने पर कूल अंदाज में डांस करते हैं, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

शिल्पा शेट्टी के भी सिर चढ़ा 'धुरंधर' का क्रेज

शिल्पा की एनर्जी और स्टाइल देख फैंस काफी खुश हैं. वीडियो के साथ शिल्पा ने लंबा कैप्शन लिखा, जिसमें पूरी फिल्म और टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा- 'फैन तो मिला नहीं, लेकिन मैं खुद फैन हो गई हूं, तो यह ट्रेंड करना तो बनता था. रणवीर सिंह, आपका टाइम आ गया है. आपने किरदार को इतनी बारीकी से निभाया कि कमाल लग रहा है. अक्षय खन्ना, आपका औरा ही अलग लेवल का है. आर माधवन, इस रोल में आपसे बेहतर कोई नहीं हो सकता. अर्जुन रामपाल हमेशा की तरह दमदार और संजय दत्त रॉकस्टार जैसे.'

आदित्य धर के लिए एक्ट्रेस ने लिखी ये बात

शिल्पा ने निर्देशक आदित्य धर को विजनरी बताया और कहा कि लंबे समय बाद इतनी मजबूत देशभक्ति वाली फिल्म देखी है. म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करने लायक बताया. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की भी तारीफ की. अंत में शिल्पा ने सभी को फिल्म देखने की सलाह दी.

'धुरंधर' में रणवीर सिंह एक इंडियन स्पाई का रोल प्ले कर रहे हैं, जो पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है. अक्षय खन्ना ने नेगेटिव किरदार रहमान डकैत में सबका ध्यान खींचा है. फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे सितारे भी हैं. करीब 3.5 घंटे की यह फिल्म एक्शन, सस्पेंस और पैट्रियॉटिज्म से भरपूर है.