menu-icon
India Daily

रिलीज से ठीक पहले 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को झटका! सेंसर बोर्ड ने इन सीन्स पर चलाई कैंची

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज से ठीक पहले सेंसर बोर्ड के फैसले से चर्चा में आ गई है. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आने वाली है. फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है.

antima
Edited By: Antima Pal
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri
Courtesy: x

मुंबई: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज से ठीक पहले सेंसर बोर्ड के फैसले से चर्चा में आ गई है. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में आने वाली है. ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है, लेकिन अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने कुछ बदलावों के साथ फिल्म को हरी झंडी दी है.

फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिला है. इसका मतलब है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे इसे अकेले नहीं देख सकते, बल्कि माता-पिता की देखरेख में ही थिएटर जा सकते हैं. यह रेटिंग फिल्म में मौजूद कुछ बोल्ड कंटेंट की वजह से दी गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार CBFC ने मेकर्स से कुल तीन बदलाव करवाए हैं. सबसे बड़ा बदलाव फिल्म के पहले हाफ में एक रोमांटिक और सेक्शुअली सजेस्टिव सीन से जुड़ा है. बोर्ड ने इस सीन को छोटा करने का निर्देश दिया, जिससे करीब 15 सेकंड का हिस्सा कट गया.

रिलीज से ठीक पहले 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को झटका!

इसके अलावा कुछ डायलॉग्स और सबटाइटल्स में इस्तेमाल हुए आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट या हटाने को कहा गया. फिल्म के दूसरे हाफ में भी कुछ अभद्र एक्सप्रेशंस के शॉर्ट फॉर्म को डिलीट करवाया गया. इन सभी संशोधनों के बाद फिल्म को अंतिम मंजूरी मिली. फिल्म का कुल रनटाइम अब 145 मिनट 41 सेकंड है, यानी लगभग 2 घंटे 25 मिनट. निर्देशक समीर विद्वांस ने इसे बनाया है, जो पहले 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक के साथ काम कर चुके हैं.

प्रोड्यूसर्स में करण जौहर, अदार पूनावाला और अन्य शामिल हैं. फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी है. कहानी में कार्तिक रे नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जो जिंदगी को मजे में जीता है. अनन्या पांडे रूमी के रोल में हैं, जो मजेदार, इमोशनल और स्पॉन्टेनियस है. दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर में कमाल की लग रही है. सपोर्टिंग रोल्स में नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया जैसे दिग्गज एक्टर्स हैं.

शूटिंग क्रोएशिया की खूबसूरत लोकेशंस पर हुई है, जो फिल्म को और आकर्षक बनाती है. ट्रेलर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. कई लोग इसे परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बता रहे हैं, जिसमें रोमांस, कॉमेडी और इमोशंस का अच्छा बैलेंस है. कार्तिक और अनन्या की जोड़ी पहले 'पति पत्नी और वो' में हिट रही थी, अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी.