Shefali Jariwala Dies: पहली शादी में झेला टार्चर, दूसरी में बच्चे के लिए तड़पी, शेफाली जरीवाला का दर्द सुन कांप जाएगी रूह

शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 2002 में रिलीज हुआ उनका म्यूजिक वीडियो 'कांटा लागा' रातोंरात सुपरहिट हो गया. इस गाने ने उन्हें पूरे देश में 'कांटा लागा गर्ल' के नाम से मशहूर कर दिया. इस गाने की सफलता ने उन्हें मनोरंजन जगत में एक अलग पहचान दी.

social media
Antima Pal

Shefali Jariwala Dies: 'कांटा लागा' गाने और 'बिग बॉस 13' से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात 42 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके अचानक चले जाने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. शेफाली ने अपने करियर में म्यूजिक वीडियो, फिल्मों और रियलिटी शो के जरिए दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. आइए उनकी जिंदगी और करियर पर एक नजर डालते हैं.

पहली शादी में झेला टार्चर, दूसरी में बच्चे के लिए तड़पी

शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. साल 2002 में रिलीज हुआ उनका म्यूजिक वीडियो 'कांटा लागा' रातोंरात सुपरहिट हो गया. इस गाने ने उन्हें पूरे देश में 'कांटा लागा गर्ल' के नाम से मशहूर कर दिया. इस गाने की सफलता ने उन्हें मनोरंजन जगत में एक अलग पहचान दी. इसके बाद शेफाली ने बॉलीवुड में कदम रखा और सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' (2004) में 'कबही कभी' गाने में नजर आईं.

शेफाली जरीवाला का दर्द सुन कांप जाएगी रूह

शेफाली ने टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. वह 'नच बलिए 5' और 'नच बलिए 7' में अपने पति, अभिनेता पराग त्यागी के साथ दिखाई दीं, जहां उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया. 2019 में 'बिग बॉस 13' में उनकी एंट्री ने फिर से सुर्खियां बटोरीं. शो में उनकी बेबाकी और मजबूत व्यक्तित्व ने दर्शकों का ध्यान खींचा. इसके अलावा वह वेब सीरीज 'बेबी कम ना' में भी नजर आई थीं.

2009 में टूटी थी पहली शादी

शेफाली ने 2004 में भारतीय संगीत जोड़ी 'मीट ब्रदर्स' के हरमीत सिंह से शादी की थी. 2009 में दोनों का तलाक हो गया. टाइम्स नाउ के साथ एक साक्षात्कार में सिंह के साथ अपने रिश्ते पर इशारा करते हुए, उन्होंने कहा, "यह समझना बहुत महत्वपूर्ण है कि आपकी सराहना नहीं की जा रही है. हर तरह की हिंसा शारीरिक नहीं होती. बहुत सारी मानसिक हिंसा भी होती है और आप अपने जीवन में बहुत दुखी होते हैं."

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को भी किया था डेट

इसके बाद जरीवाला ने 15 साल पहले दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को भी डेट किया था. ब्रेकअप के बाद भी दोनों दोस्त बने रहे. शेफाली ने फिर साल 2015 में भारतीय टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी से शादी कर ली थी. हालांकि इस शादी में भी एक्ट्रेस मां नहीं बन पाई और हमेशा बच्चे के लिए तड़पती रहीं. शेफाली जरीवाला इतना दर्द झेलने के बाद भी हमेशा खुश रहती थी और अपने पति के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती थी.