Shefali Jariwala Death: ‘हर बार जब तुम पैदा होगी’, शेफाली जरीवाला की मौत से गहरे सदमें में पति पराग त्यागी, लिखा भावुक नोट
Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला के 27 जून 2025 को अचानक निधन ने उनके फैंस, दोस्तों और परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट या लो बीपी के कारण उनका निधन हुआ, जिसकी जांच अभी मुंबई पुलिस कर रही है.
Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला के 27 जून 2025 को अचानक निधन ने उनके फैंस, दोस्तों और परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया. 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट या लो बीपी के कारण उनका निधन हुआ, जिसकी जांच अभी मुंबई पुलिस कर रही है. इस दुखद घटना ने उनके पति, पराग त्यागी को पूरी तरह तोड़ दिया. शेफाली के निधन के बाद पराग ने अपनी भावनाओं को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए एक भावुक नोट और वीडियो पोस्ट किया, जिसने सभी की आंखें नम कर दीं.
4 जुलाई 2025 को पराग ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेफाली के साथ बिताए प्यार भरे पलों की तस्वीरों और वीडियो के साथ एक मार्मिक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'परी, जब भी तुम पैदा होगी, मैं तुम्हें पा लूंगा. और मैं हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा. मैं तुमसे हमेशा प्यार करता हूं मेरी गुंडी मेरी छोकरी.'
शेफाली को याद कर भावुक हुए पराग
अपने नोट में पराग ने शेफाली को ‘परी’ और ‘छोकरी’ कहकर संबोधित किया, जो उनके रिश्ते की गहराई और प्यार को दर्शाता है. उन्होंने शेफाली की उदारता, आत्मविश्वास और प्रेरणादायक व्यक्तित्व की तारीफ करते हुए कहा, 'शेफाली सिर्फ कांटा लगा वाली नहीं थी, वह ग्रेस में लिपटी आग थी—शार्प, फोकस्ड और प्रेरित. उनकी उपस्थिति लोगों को प्यार और देखभाल का एहसास कराती थी.'
शेफाली और पराग की प्रेम कहानी
शेफाली ने 2004 में म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन 2009 में मानसिक शोषण के आरोपों के साथ उनका तलाक हो गया. इसके बाद, पराग त्यागी के साथ उनकी मुलाकात ने उनकी जिंदगी को नया रंग दिया. 2012 में नच बलिए 5 में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया और 2014 में कोर्ट मैरिज की. शेफाली ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम पारंपरिक दंपती नहीं हैं. हम प्रेमी-प्रेमिका की तरह हैं, जो हमारे रिश्ते में ताजगी बनाए रखता है.' पराग ने हमेशा शेफाली की सफलता का समर्थन किया और उन्हें ‘शेफाली जरीवाला का पति’ कहलाने पर गर्व था.
शेफाली और पराग एक बच्ची को गोद लेने की योजना बना रहे थे. बॉलीवुड लाइफ के साथ एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली ने खुलासा किया था कि वह 12-13 साल की उम्र से एक बच्ची को गोद लेना चाहती थीं. उन्होंने कहा, 'मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से आई थी. कांटा लगा ने मेरी जिंदगी बदल दी. मैं किसी और लड़की के लिए भी ऐसा करना चाहती थी.' हालांकि, यह निर्णय लेने में पराग को समय लगा, क्योंकि यह एक बड़ा कदम था.
और पढ़ें
- Patna Murder Case: गोपाल खेमका की हत्या ने बिहार चुनाव से पहले गरमाया सियासी माहौल, राहुल गंधी ने नीतीश सरकार को घेरा
- ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, राष्ट्रपति के ऊपर उड़ता मिला संदिग्ध विमान; NORAD ने तुरंत की कार्रवाई
- भोपाल रेलवे स्टेशन को युवकों ने बनाया रेसिंग ट्रैक, प्लेटफॉर्म पर दौड़ाते दिख कार और स्कूटर; Video वायरल