menu-icon
India Daily

दिलजीत दोसांझ या कार्तिक आर्यन..., किसे अहंकारी बता रहे हैं शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता?

अमन गुप्ता ने इस स्टार को 'बेहद अहंकारी' बताया और कहा कि उनका सार्वजनिक रूप से दिखाया जाने वाला विनम्रता की छवि और असल में उनके व्यवहार में बड़ा अंतर था. अमन ने आगे कहा कि वह इस अनुभव से हैरान थे, क्योंकि जो छवि सार्वजनिक रूप से बनाई गई थी, वह उनके असल रवैये से बिल्कुल मेल नहीं खाती थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aman Gupta
Courtesy: Social Media

Aman Gupta: इंडस्ट्रियलिस्ट और शार्क टैंक इंडिया के जज अमन गुप्ता ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर एक बॉलीवुड स्टार के बारे में चौंकाने वाला बयान दिया है. अमन गुप्ता ने इस स्टार को 'बेहद अहंकारी' बताया और कहा कि उनका सार्वजनिक रूप से दिखाया जाने वाला विनम्रता की छवि और असल में उनके व्यवहार में बड़ा अंतर था. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इंटरनेट पर इस फिल्म स्टार की पहचान को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

पॉडकास्ट पर अमन गुप्ता का बयान

अमन गुप्ता ने एक पॉडकास्ट में अपने साथी शार्क अनुपम मित्तल के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'हमारे पास एक एक्टर था जो हमारा ब्रांड एंबेसडर था. वह एक बेहद अहंकारी व्यक्ति था. समाचारों में हमेशा यह लिखा जाता था कि वह 'मीठा', 'अच्छा', 'दयालु' और 'विनम्र' है. पैप्स और उनके फैंस के साथ उनके अच्छे व्यवहार की तारीफें होती थीं, लेकिन जब वह हमारे साथ काम कर रहे थे, उनका रवैया बिल्कुल अलग था.'

अमन ने आगे कहा कि वह इस अनुभव से हैरान थे, क्योंकि जो छवि सार्वजनिक रूप से बनाई गई थी, वह उनके असल रवैये से बिल्कुल मेल नहीं खाती थी. अमन ने कहा, 'यह अनुभव मुझे यह सिखाने वाला था कि आजकल लोग विनम्र होने की कला को अच्छी तरह से निभा रहे हैं, लेकिन असल में उनके अंदर कुछ और ही होता है,'.

'मुखौटा' जल्द ही उतरेगा

अमन गुप्ता ने यह भी कहा कि भारतीय लोग बहुत समझदार हैं और एक दिन स्टार की असलियत सबके सामने आ जाएगी. उन्हें कहते सुना जा सकता है कि, 'भारतीय दर्शक जल्दी समझ जाते हैं कि कौन सच में विनम्र है और कौन सिर्फ दिखावा कर रहा है,'. अमन ने यह भी बताया कि एक दिन जनता को इस 'मुखौटे' के पीछे की सच्चाई का पता चल जाएगा.

अमन गुप्ता ने हालांकि इस फिल्म स्टार का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान के बाद इंटरनेट पर इस बारे में काफी चर्चाएं होने लगीं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि अमन गुप्ता का इशारा किस एक्टर की ओर था.

रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, 'यह बयान दिलजीत दोसांझ के बारे में हो सकता है, क्योंकि उन्होंने पहले भी boAt का समर्थन किया है और वह एक विनम्र छवि के लिए जाने जाते हैं.' वहीं, एक और यूजर ने कार्तिक आर्यन का नाम लिया और कहा, 'यह कार्तिक आर्यन भी हो सकते हैं. दोनों ही अभिनेता boAt के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं और उनकी छवि भी विनम्र है.'