नई दिल्ली: इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर सिस्टर्स मोहन सिस्टर्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे. नीति और शक्ति मोहन को तो आप जानते ही होंगे. मुक्ति मोहन भी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना नाम हैं. मुक्ति मोहन अब अपनी लाइफ की एक और सीढ़ी चढ़ चुकी हैं और वह शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कुणाल ठाकुर से शादी की है जो कि खुद एक एक्टर है. अब अपनी छोटी बहन की शादी के बाद शक्ति बहन काफी इमोशनल हो गई हैं और उन्होंने एक पोस्ट साझा कर अपनी बहन को शुभकामनाएं दी हैं-
Also Read
शक्ति ने अपनी बहन मुक्ति मोहन की शादी की कुछ तस्वीरें साझा की है जो कि उनकी शादी की हैं. इन फोटोज में शक्ति अपनी बहन की शादी में काफी इमोशनल भी है और साथ ही उनके लिए काफी खुश भी हैं. उन्होंने कुछ फोटो शेयर की है जिसमें पहली और दूसरी तस्वीर शायद विदाई के समय की है जब वह अपनी बहन को गले लगाकर रो रही हैं.
इन तस्वीरों को साझा करते हुए शक्ति ने बहुत ही प्यारा कैप्शन दिया है. कोरियोग्रफर ने लिखा- 'मेरी छोटी गोलू अब शादीशुदा हो गई. ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरे जिगर का टुकड़ा आपके साथ जा रहा है. मैं आपके लिए और कुणाल के लिए काफी खुश हूं. मेरी बेटर हॉफ ने अपना परफेक्ट मैच खोज लिया. आशा करती हूं कि आपकी लाइफ में खुशियों की सौगात आए. मैं बहुत ज्यादा आपको याद करने वाली हूं मुक्ति, मेरे हर क्राइम की मेरी पार्टनर.'
इन तस्वीरों में फैंस भी मुक्ति को भर-भर के प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा मैं आपकी बहन के लिए काफी खुश हूं. वहीं एक यूजर का कहना हैं कि आप भी राघव से शादी कर लो.